पीएम मोदी का स्किनकेयर रूटीन: महिला क्रिकेटर हरलीन देओल के सवाल पर पीएम ने दिया मुस्कुराता जवाब

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में वर्ल्ड कप जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। करीब दो घंटे चली इस खास मुलाकात में पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से उनकी मेहनत, टीमवर्क और वर्ल्ड कप यात्रा के अनुभवों पर खुलकर बातचीत की। इसी दौरान एक मजेदार पल तब आया, जब क्रिकेटर हरलीन देओल ने पीएम मोदी से उनके स्किनकेयर रूटीन के बारे में सवाल पूछा।
हरलीन मुस्कुराते हुए बोलीं, “मुझे आपका स्किनकेयर रूटीन जानना है, आप इतना ग्लो कैसे करते हैं?” यह सुनकर पूरा माहौल खुशनुमा हो गया। सभी खिलाड़ी और पीएम मोदी खुद भी हंस पड़े। हरलीन के इस सवाल पर पीएम मोदी ने विनम्रता से जवाब देते हुए कहा, “मैंने इस पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया।” तभी राधा यादव ने हँसते हुए कहा, “यह तो देशवासियों के प्यार का असर है।” पीएम ने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं 25 साल से सरकार में हूँ, इतने सारे आशीर्वाद का गहरा असर होता है।”
इस मुलाकात में महिला क्रिकेट टीम ने पीएम मोदी को एक स्पेशल ‘नमो जर्सी’ गिफ्ट की, जिस पर सभी खिलाड़ियों के सिग्नेचर थे और नंबर ‘1’ लिखा था। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “2017 में हम आपसे बिना ट्रॉफी मिले थे, इस बार हम ट्रॉफी के साथ आए हैं।”






