Jyoti Singh Election Funding: पवन सिंह की पत्नी ने मांगी जनता से आर्थिक मदद, QR कोड के जरिए जुटा रहीं फंड

Bihar Election 2025 के पहले चरण की वोटिंग के साथ ही बिहार की सियासत चरम पर पहुंच गई है। इस बार के चुनाव में भोजपुरी सिनेमा के कई सितारे राजनीति में किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में हैं पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी, ज्योति सिंह। वे काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। हालांकि, उनकी राह आसान नहीं है—जहां एक ओर वे जनता से घर-घर जाकर वोट मांग रही हैं, वहीं अब उन्हें अपने चुनावी अभियान के लिए फंडिंग की जरूरत महसूस हो रही है।
Jyoti Singh Election Funding को लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है। इंस्टाग्राम पर जारी इस पोस्ट में उन्होंने एक QR कोड साझा किया है, जिसके जरिए समर्थक सीधे उनके चुनावी अभियान में आर्थिक मदद भेज सकते हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “राम और कृष्ण जैसे अवतारियों को भी समाज से बहुत कुछ सहना पड़ा, मैं तो एक तुच्छ महिला हूं। कुछ लोग मेरे दर्द में भी छल और नाटक देखते हैं।”
ज्योति सिंह ने कहा कि उनका यह चुनाव केवल एक सीट के लिए नहीं, बल्कि उन लाखों पीड़ितों की आवाज़ उठाने के लिए है जिन्हें समाज अक्सर नज़रअंदाज़ करता है। उन्होंने खुद को काराकाट की बेटी और बहन बताते हुए जनता से कहा, “मैं बड़ी आशा के साथ आंचल फैलाए आपके द्वार खड़ी हूं, क्योंकि मैं आपकी जिम्मेदारी हूं।”
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनके पास न तो बड़ी रैलियों के लिए फंड है और न ही विज्ञापनों के लिए बजट। इसके बावजूद वे भरोसा दिलाती हैं कि अगर जनता का समर्थन मिला, तो वे काराकाट के विकास के लिए जी-जान से काम करेंगी।






