खैरागढ़ पुलिस को बड़ी सफलता, 17 लाख की इनामी महिला नक्सली कमला सोड़ी ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में पुलिस और सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से 17 लाख रुपये की इनामी हार्डकोर महिला नक्सली कमला सोड़ी उर्फ उंगी उर्फ तरूणा ने गुरुवार को एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। कमला सोड़ी माड़ डिवीजन, बस्तर एमएमसी (मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़) जोन में सक्रिय रही है और माओवादी संगठन में 2011 से विभिन्न हिंसक व संगठनात्मक गतिविधियों में शामिल रही है।
कौन है कमला सोड़ी?
कमला सोड़ी, उम्र 30 वर्ष, मूल रूप से जिला सुकमा के ग्राम अरलमपल्ली, तहसील कोंटा की निवासी है। वह पिछले करीब 14 वर्षों से प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की महत्वपूर्ण सदस्य रही है और एमएमसी जोन प्रभारी रामदर की टीम में बतौर प्रमुख सदस्य सक्रिय थी। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से उस पर 17 लाख रुपये का इनाम रखा था।

नक्सली गतिविधियों में रही लिप्त
कमला सोड़ी विभिन्न भर्ती अभियानों, प्रचार प्रसार और पुलिस बलों पर हमलों की योजनाओं में शामिल रही है। वह मिलिट्री हार्डकोर सदस्य के तौर पर काम करती थी और पुलिस के लगातार संवाद, प्रोत्साहन व जनसंपर्क कार्यक्रमों की वजह से मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया।
शासन की पुनर्वास नीति से लाभान्वित
समर्पण के बाद कमला सोड़ी को छत्तीसगढ़ शासन की “नक्सलवाद उन्मूलन नीति” के तहत 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। पुनर्वास नीति-2025 के तहत अन्य सरकारी सुविधाएं दिए जाने की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस की अपील
खैरागढ़ पुलिस ने अन्य नक्सलियों से भी हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने और सरकारी पुनर्वास योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।






