बिहार चुनाव 2025: लखीसराय में विजय कुमार सिन्हा की कार पर RJD समर्थकों का हमला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान लखीसराय निर्वाचन क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री और भाजपा के उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की कार RJD समर्थकों द्वारा घेर ली गई। समर्थकों ने गाड़ी पर चप्पलें फेंकी और “मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। मौके पर पुलिस मौजूद थी, लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर दिखाई दी।
विजय कुमार सिन्हा ने मीडिया से कहा कि यह हमला RJD के गुंडों द्वारा किया गया। उनका कहना था, “ये लोग मुझे गांव में जाने नहीं दे रहे। मेरे पोलिंग एजेंट को भगा दिया गया और उन्हें वोट देने से रोका गया। ये खोरियारी गांव के 404 और 405 बूथ नंबर पर हुआ।” उन्होंने आरोप लगाया कि यह एनडीए की जीत के डर से किया गया हमला है और गुंडागर्दी का स्पष्ट उदाहरण है।
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि एसपी को फोन कर उन्हें स्पेशल फ़ोर्स भेजने के लिए कहा, लेकिन एसपी ने स्थिति को शांतिपूर्ण बताया। विजय सिन्हा ने एसपी को “कमजोर और कायर” करार देते हुए कहा कि गाड़ी पर पत्थर और गोबर फेंके गए।
इस मामले पर लखीसराय SP अजय कुमार ने कहा कि जब पुलिस सुबह मौके पर पहुंची, तो स्थिति शांतिपूर्ण थी। उन्होंने बताया कि जब विजय कुमार सिन्हा आए, तभी विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ और फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।






