छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

रायपुर शहर में ही एक लाख मतदाताओं के कट जाएंगे नाम – बृजमोहन अग्रवाल

भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने SIR को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मतदाताओं का SIR बहुत जरूरी है। रायपुर शहर में ही एक लाख नाम कट जाएंगे। सही रूप से पुनरीक्षण हुआ तो एक लाख नाम कटेंगे। बहुतों के एड्रेस बदल गए है और कुछ की मृत्यु हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि SIR के माध्यम से मतदान केंद्र बढ़ना चाहिए और फर्जी मतदाताओं का नाम कटना चाहिए।

दूसरी ओर पूर्व सांसद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सांसद अग्रवाल के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि यानी बृजमोहन अग्रवाल भी इस बात को कबूल करते हैं कि एक लाख ज्यादा फर्जी मतदाता शहर में है और इसकी वजह से भाजपा वो जीतते रहे हैं। हम भी चाहते हैं कि फर्जी मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटना चाहिए। चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम करती है। ये एक लाख फर्जी मतदाता भी उन्हीं के समय जुड़े थे।

बता दें कि प्रशासनिक टीम डोर-टू-डोर जाकर हर घर में गणना पत्र वितरित कर रही है। इन पत्रों में वर्तमान मतदाता सूची की जानकारी पहले से दर्ज होती है, जिसमें मतदाता का नाम, पता, उम्र, फोटो और अन्य विवरण शामिल होते हैं। बीएलओ घर के मुखिया या उपलब्ध सदस्य से फॉर्म भरवाते हैं। यदि कोई नया मतदाता है, उसकी जानकारी जोड़ी जाती है। मृतक या स्थानांतरण हो चुके व्यक्तियों के नाम हटाए जाते हैं और किसी भी त्रुटि को सुधारा जाता है। भरवाए गए फॉर्म को बाद में कलेक्ट किया जाएगा, जिससे मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जा सके।

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button