दिल्ली एयरपोर्ट पर ATC तकनीकी खराबी से उड़ानों में देरी, 100 से अधिक फ्लाइट्स प्रभावित

Delhi Airport ATC Issue: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर शुक्रवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते उड़ान संचालन प्रभावित हुआ। इस तकनीकी समस्या के कारण करीब 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई है। दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा है कि तकनीकी टीम तुरंत समस्या को ठीक करने में जुट गई है और जल्द ही सामान्य संचालन बहाल कर दिया जाएगा।
एयरपोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया, “ATC सिस्टम में आई तकनीकी समस्या के चलते उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हुई है। स्पाइसजेट समेत कई प्रमुख एयरलाइनों की उड़ानें देरी से चल रही हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क बनाए रखें। हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।”
जानकारी के अनुसार, यह देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, जहां प्रतिदिन करीब 1,500 उड़ानें संचालित होती हैं। सिस्टम खराबी के कारण हवाई यातायात नियंत्रण केंद्र में उड़ानों के संचालन को मैन्युअल रूप से संभालना पड़ा।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने भी इस मामले पर बयान जारी करते हुए बताया कि ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में आई तकनीकी दिक्कत के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई। AAI ने कहा, “हमारे नियंत्रक उड़ान योजनाओं को मैन्युअल रूप से प्रोसेस कर रहे हैं, जिससे कुछ देरी हो रही है। तकनीकी टीमें सिस्टम को जल्द से जल्द सामान्य करने में लगी हैं।”
फिलहाल यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है, जबकि हवाई अड्डे की तकनीकी टीम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।






