भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल को बताया ‘छत्तीसगढ़िया द्वेष’ का कारण, कांग्रेस ने भाजपाई अशांति का लगाया आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में जुबानी जंग तेज हो गई है। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें ‘छत्तीसगढ़िया द्वेष’ का कारण बताया है। अजय चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल लगातार प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को लेकर अज्ञात भय में जी रहे हैं और उल्टे-सीधे बयान दे रहे हैं। इसके जवाब में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष (पीसीसी चीफ) दीपक बैज ने भाजपा को आड़े हाथ लिया।
दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ शुरुआत से ही शांति और सद्भाव का टापू कहा जाता है, लेकिन भाजपा के सत्ता में आने के बाद प्रदेश का माहौल अशांत हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने ही प्रदेश में अशांति फैलाने का काम किया है, जिसके चलते कई आपराधिक घटनाएं हाल के दिनों में सामने आई हैं।
दीपक बैज ने उदाहरण देते हुए कहा—”कवर्धा में हुई आगजनी, बलरामपुर के थाने में हत्या, और राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े जाने जैसी घटनाएं भाजपा की नकारात्मक राजनीति का नतीजा हैं। प्रदेश की संस्कृति और समाज में डर का माहौल बना दिया गया है, जिसके लिए भाजपा जिम्मेदार है।”






