छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में प्रवक्ता बनने का सुनहरा मौका, ऐसे करे Apply

रायपुर | कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में ‘नेशनल टैलेंट हंट’ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अभियान के तहत पार्टी प्रतिभाशाली युवाओं को जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रवक्ता बनने का अवसर देगी।
राज्य स्तर पर एक आयोजन समिति गठित की गई है। प्रदेश को पांच जोन में ‘बांटकर कांग्रेस प्रवक्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रीति- नीति और विचारधारा में भरोसा रखने वाले युवाओं को मंच उपलब्ध करा रही है। इच्छुक युवा 2 नवंबर तक ऑनलाइनआवेदन कर सकते हैं।

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। पहला, आवेदन की स्क्रूटनी। दूसरा, ऑनलाइन इंटरव्यू। तीसरा, साक्षात्कार और पैनल डिस्कशन।
— Sushil Anand Shukla (@SushilAnandCG) November 7, 2025






