बिहार चुनाव के बीच राहुल गांधी के एमपी दौरे पर सीएम मोहन यादव का तंज: “बाराती तैयार, दूल्हा भाग गया”

बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग में अब केवल तीन दिन बचे हैं। इस बीच जहां सभी प्रमुख नेता बिहार में जमकर प्रचार कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आज मध्यप्रदेश के पचमढ़ी दौरे पर होना राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया है। इसी को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राहुल गांधी पर बड़ा तंज कसा है।
सीएम मोहन यादव ने बिहार के बांका जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी मनोज यादव की जनसभा में कहा, “बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि पप्पू (राहुल गांधी) को समझ ही नहीं आता कि चुनाव होता कैसे है। जहां चुनाव हो रहा है, वहां होने के बजाय वे पचमढ़ी में छुट्टी मनाने गए हैं। ऐसा कभी होता है क्या?”
उन्होंने आगे व्यंग्य करते हुए कहा, “घोड़ी तैयार, बैंड तैयार, बाराती तैयार और दूल्हा भाग गया — ऐसा सिर्फ कांग्रेस में ही हो सकता है। बाद में ये लोग कहेंगे कि हमारा ये हो गया, हमारा वो हो गया। अरे, तुम्हारे तो कर्म ही ऐसे हैं।”
दरअसल, राहुल गांधी शनिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए पचमढ़ी पहुंचे थे। इस दौरान बिहार में चुनावी माहौल गर्म है, लेकिन कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व मैदान से गायब दिख रहा है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि बीजेपी और नीतीश कुमार की टीम जनता के बीच सक्रिय है, जबकि कांग्रेस नेतृत्व चुनाव को गंभीरता से नहीं ले रहा।
अंत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को समझना चाहिए कि चुनाव प्रचार जिम्मेदारी है, छुट्टी नहीं। बिहार जैसे महत्वपूर्ण चुनाव में उनकी गैरमौजूदगी जनता के बीच गलत संदेश दे रही है।






