झांसी में बेटों और बहुओं ने 80 साल की मां को डंडों से पीटा, पानी में खाद मिलाकर पिलाने की कोशिश

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसके ही बेटों और बहुओं ने बेरहमी से पीट दिया। हैरानी की बात तो यह है कि उन्होंने महिला को खाद घोलकर पानी में पिलाने की कोशिश भी की। किसी तरह जान बचाकर बुजुर्ग थाने पहुंचीं और पुलिस से मदद मांगी।
जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद
यह मामला झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पेलगुआ का है। पीड़िता मन्नू देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति मुलायम सिंह यादव की मौत 20 साल पहले हो चुकी है। पति के नाम की करीब तीन बीघा जमीन अब उनके नाम पर है। महिला के दो बेटे हैं — मंगल और संतराम, दोनों शादीशुदा हैं। आरोप है कि संतराम की पत्नी कुंती और मंगल की पत्नी राममूर्ति मिलकर जमीन हड़पने की साजिश रच रहे हैं और आए दिन उन्हें प्रताड़ित करते हैं।
पंचायत के दौरान हुई घटना
पीड़िता के मुताबिक, 5 नवंबर को उनका बड़ा बेटा मंगल पंचायत के लिए गांव के लोगों को बुलाने गया था। इसी बीच छोटा बेटा संतराम, उसकी पत्नी कुंती और बड़े बेटे की पत्नी राममूर्ति ने मिलकर लाठी-डंडों से उनकी जमकर पिटाई की। इसके बाद उन्होंने खाद घोलकर पानी में पिलाने की कोशिश की। किसी तरह महिला वहां से भाग निकली और थाने पहुंची।
पुलिस जांच में जुटी
सीपरी बाजार थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला की शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।






