मध्यप्रदेश

जबलपुर में आज जनजातीय गौरव दिवस…CM मोहन यादव और PM मोदी करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ, जानिए क्या है खास?

MP News: भगवान बिरसा मुंडा की 150 वी जयंती के अवसर पर जबलपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली जुड़ेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके मौजूद रहेंगे. विश्व कप जीतने वाली महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी क्रांति गौंड को कार्यक्रम में दी एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी.

प्रदर्शनी का करेंगे शुभारंभ

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जनजातीय गौरव को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे. प्रदर्शनी भगवान बिरसा मुंडा के जीवन और योगदान पर आधारित होगी. जनजातीय महानायकों में रानी दुर्गावती, शंकर शाह, रघुनाथ शाह, टंट्या भील के जीवन और योगदान को भी दर्शाया जाएगा.

मुख्यमंत्री इस मौके पर जनजातीय धर्म गुरुओं का सम्मान करेंगे और उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले जनजातीय समाज के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी क्रांति गौड़, राज्य सरकार के सहयोग से लंदन में पढ़ाई कर रहे आसाराम पलवी और रवि मेडा और लिसेस्टर विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे का भी सम्मान होगा.

सीएम देंगे 207 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

जनजाति गौरव दिवस पर प्रदेश को कई बड़ी सौगातें सीएम देंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रदेश के 98 करोड़ 51 लाख की लागत से बने विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही 108 करोड़ 49 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे. कुल 207 करोड़ से अधिक के 30 कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन होगा. जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में दोपहर 1.30 बजे कार्यक्रम आयोजित होगा.

जनजातीय प्रतिभाओं का सम्मान

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष योगदान देनी वाली जनजातीय प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे. डिंडोरी जिले के समनापुर विकासखंड के धुरकुटा गांव के पद्मश्री अर्जुन सिंह धुर्वे लोक गीतों और नृत्य को लोकप्रिय बनाने के लिए प्रसिद्ध है. डिंडोरी के करंजिया विकासखंड के पाटनगढ़ के पद्मश्री भज्जू सिंह श्याम गोंडी भित्ति चित्रकला के प्रचार-प्रसार और संरक्षण के लिए जनजातीय समुदाय में पारंपरिक रूप से प्रचलित चित्रकला को गांव-गांव और क्षेत्र से आगे बढ़ते हुए कैनवास पर गोंडी चित्रकला को नई पहचान दिलाई है.

डिंडोरी के समनापुर विकासखंड के गौरा कन्हरी गांव की फुलझरिया बाई को देशज अनाज के बीजों के संग्रहण और उत्पादन में वृद्धि करने के लिए सम्मानित किया जाएगा. इसी विाकसखंड के पौड़ी किवाड़ गांव की उजियारो भाई को जल संरक्षण के सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाएगा.

रागिनी मार्को को 2023-24 में आर्चरी खेल में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर उच्च प्रदर्शन के लिए विक्रम अवार्ड से सम्मानित किया गया. सृष्टि सिंह को आर्चरी खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्रैंड प्रिक्स भूटान में एक स्वर्ण पदक एवं आश्चर्य वर्ल्ड कप स्टेज 4 में भाग लिया.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button