कांग्रेस के दिखाने और हैं खाने के दांत कुछ और – चंद्राकर…….‘बीजेपी की ऊँची दुकान फीका पकवान’ – मंत्री भगत
रायपुर । बजट को अधिसूचना जारी हो गई है इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साधने में लग गए हे भाजपा के पूर्व मंत्री श्री चंद्राकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस खुद को नैतिक रूप से मजबूत समझती है तो उनके मुद्दे पर ही चर्चा कर लें। 23 साल के इतिहास में सबसे छोटा बजट सत्र बुलाया है। इस वर्ष विधानसभा में टोटल कितनी बैठकें हुई वो देख लें। विपक्ष के सदस्यों को निलंबित करके उपाध्यक्ष का चुनाव करवाते हैं। कांग्रेस विरोध की राजनीति को खत्म करना चाहती है। कांग्रेस में हिम्मत है तो विधानसभा में सामना करें। धरनास्थल हटाकर लोकतंत्र में आंदोलन को लिमिटेड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दिखाने के दांत कुछ और है खाने के कुछ और है। कांग्रेस डरी हुई पार्टी है। भूपेश बघेल बहुत असुरक्षित मुख्यमंत्री है, इसलिए मंत्री और उनकी पार्टी के लोग मुद्दों पर बात नहीं करते और उल जुलूल बयान देते हैं।
वहीं मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने 15 साल खूब मौज किया है। केंद्र, छत्तीसगढ़ की योजनाओं की नकल कर रही है। खाड़ी से डीजल मिलेगा बताकर बीजेपी लोगों को ठग रही है। भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी योजनाएं सफल हो रही है। वही केंद्रीय योजनाओं पर लोगों से बीजेपी चर्चा करेगी। इस मामले में मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि बीजेपी की ऊंची दुकान लेकिन पकवान फीका है। बीजेपी की योजना केंद्र में फेल हो चुकी है। एलआईसी के शेयर्स में गिरावट आई है। पाकिस्तान और चाइना के मुद्दे का कोई समाधान नहीं है। हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों की आंख में धूल झोंक रहे हैं। बीजेपी की मीटिंग-सम्मेलन से कुछ होना वाला नहीं है।
🆅🅸🅳🅴🅾 पालतू कुत्ते की मौत का सदमा बरर्दाश्त नहीं कर पाई युवती, फांसी लगा कर ली खुदखुशी