देश दुनिया

हाई अलर्ट: शेख हसीना पर आज कोर्ट का फैसला, हिंसक प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का आदेश!

Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर मानवता के खिलाफ कथित अपराधों पर अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT-BD) आज अपना फैसला सुनाने जा रहा है. यह दिन शेख हसीना के लिए काफी अहम रहने वाला है. लेकिन फैसले से पहले ही बंग्लादेश के कई शहरों में तनाव बढ़ गया है. बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) ने हिंसक प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का आदेश जारी कर दिया है.

कोर्ट के फैसले से पहले ही ढाका समेत कई शहरों में आगजनी और देसी बम धमाकों की घटनाएं दर्ज की गई हैं. सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट पर रखा गया है. शेख हसीना के लिए ICT-BD के अभियोजकों ने मौत की सजा की मांग रखी है.

इन तीनों पर कुल 5 आरोप लगे हैं, जिसमें पहले आरोप पत्र में हत्या, हत्या के प्रयास, यातना और अमानवीय व्यवहार के आरोप हैं. दूसरे में दावा किया गया है कि हसीना ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ “क्लीयरेंस ऑपरेशन” चलाने का निर्देश दिया था. इसके अलावा उकसाने वाले बयान देने और छात्रों पर घातक हथियारों के इस्तेमाल का आदेश देने का भी आरोप है. वहीं, 2 और मामलों में ढाका और उसके आसपास छह निहत्थे प्रदर्शनकारियों को गोली मारकर हत्या करने का आरोप इन तीनों पर लगा है. जिसके लिए आज कोर्ट का फैसला आएगा. इस मामले में फैसले की घोषणा से पहले अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

आगजनी और विस्फोट की घटना
प्रशासन ने सख्त सैन्य, अर्धसैनिक और पुलिस निगरानी का आदेश दिया है. रविवार रात ढाका समेत कई जगहों पर अज्ञात लोगों ने पुलिस स्टेशन परिसर के वाहन डंपिंग कॉर्नर में आग लगा दी. घर के बाहर कच्चे बम विस्फोट किए गए, इसके अलावा राजधानी में कई जगहों पर विस्फोट किए. हसीना पार्टी अवामी लीग (बांग्लादेश में बैन) ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT-BD) के फैसले से पहले दो दिवसीय बंद की घोषणा की है.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button