रायपुर संभाग

छात्राओं के साथ हिस्ट्रीशीटर पूजा की दंबगई…कमरे में बंधक बनाकर की छेड़खानी और मारपीट, जानिए पूरा मामला?”

Raipur: रायपुर में हिस्ट्रीशीटर पूजा सचदेवा की दबंगई का मामला सामने आया है. हिस्ट्रीशीटर पूजा सचदेवा ने आधा दर्जन छात्र-छात्राओं को कमल विहार के फ्लैट में बंधक बना लिया. अपने साथियों के साथ मिलकर पूजा ने छात्रों से जमकर मारपीट की और छात्राओं से छेड़खानी की. उनके प्राइवेट पार्ट पर हमला भी किया. आरोपियों ने नगदी रकम के साथ उनका मोबाइल, लैपटॉप, मोपेड समेत करीब डेढ़ लाख का सामान भी लूट लिया और फरार हो गए. ये पूरा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है.

हिस्ट्रीशीटर पूजा ने छात्राओं को बनाया बंधक, की मारपीट
पुलिस के मुताबिक अमलीडीह में रोशिता तिर्की अपनी छोटी बहन रिया के साथ रहती है. उनका कजिन भाई अटल कुमार भगत कमल विहार के कृष्णा हाइट्स में किराए के फ्लैट में रहते हैं. शनिवार-रविवार की रात अटल ने उन्हें फोन किया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है. इसके बाद रोशिता और रिया अटल के लिए खाना लेकर कृष्णा हाइट्स पहुंचे. अटल को खाना देकर दोनों फ्लैट से नीचे उतरे.

लिफ्ट के पास महिला हिस्ट्रीशीटर पूजा सचदेव और तीन युवक खड़े थे. सभी नशे में थे. पूजा ने खुद को इंस्पेक्टर और युवकों को सिपाही बताते हुए रोशिता और रिया से पूछताछ करनी शुरू कर दी कि यहां क्यों आए थे. रोशिता ने अपने भाई के घर आने की जानकारी दी. इसके बाद सभी ने दोनों युवतियों को पकड़ लिया और मारपीट करते हुए अटल के फ्लैट में ले गए.

5 गिरफ्तार, दो फरार
इस मामले में पुलिस ने मोनिका सचदेवा समेत गैंग के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मोनिका का भाई मोनू सचदेवा और करण साहू फरार बताया जा रहा है। सभी के खिलाफ डकैती और छेड़छाड़ की धाराओं में मुजगहन थाना में FIR दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला
मुजगहन पुलिस के मुताबिक अमलीडीह स्थित साईं ड्रीम कॉलोनी की में एक युवती अपनी अन्य सहेलियों के साथ किराये के मकान में रहती है। वहीं उसका भाई कमल विहार में रहता है जिसकी तबीयत ख़राब थी। इस दौरान युवती अपनी सहेली के साथ भाई को खाना और दवाई देने के लिए कमल विहार गई हुई थी।

पुलिस अधिकारी बताकर लगाया आरोप
दवाई छोड़कर आते समय लिफ्ट में हिस्ट्रीशीटर पूजा सचदेवा और उसके साथ से मुलाकात हो गई। इस दौरान सभी नशे में थे तभी पूजा ने युवती से बातचीत करते हुए पूछा कि, तुम कहाँ रहती है तो छात्रा ने बताया कि, वह अपने भाई के पास आई हुई थी। इसी बीच पूजा ने खुद को महिला पुलिस अधिकारी बताते हुए छात्रा को गलत काम में शामिल होने का आरोप लगाया।

जमकर की मारपीट
इसके बाद आरोपी ने उसे अपने भाई के पास ले जाने के लिए कहा तब डरी सहमी छात्रा अपने भाई के पास लेकर गई। इस दौरान कमरे में उसके भाई और तीन दोस्त भी मौजूद थे। जिन्हें पूजा ने कमरे में बंधक बना दिया और गलत काम में शामिल होने की बात कहते हुए जमकर मारपीट की। वहीं पैसे की भी मांग की। उस समय छात्रों के पास जितना पैसा था उसे आरोपियों को दे दिया।

जानिए कौन है हिस्ट्रीशीटर पूजा
पूजा सचदेवा के खिलाफ राजधानी के अलग- अलग थानों में मामले दर्ज है। इनमें हत्या, मारपीट, बलवा, सट्टेबाजी और गांजा तस्करी के मामले शामिल है। वहीं आरोपी पूजा 18 मामलों में अब तक जेल जा चुकी है। इसके अलावा साल 2017 में संतोष दुबे हत्याकांड में गिरफ्तार हुई थी।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button