छत्तीसगढ़

सड़कें होंगी गड्ढा-मुक्त : PWD विभाग 1800 करोड़ खर्च करेगा, दिसंबर तक पूरा होगा काम!

CG News: छत्तीसगढ़ की सड़के अब गड्ढा-मुक्त होने वाली है. क्योंकि रायपुर, बिलासपुर, जशपुर समेत लगभग 15 जिलों की 100 से ज्यादा सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा. लगभग नौ सौ किलोमीटर के इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर इन क्षेत्रों में लोगों की यात्रा का समय 30 से 40 फीसदी तक कम हो जाएगा.

अब गड्ढा-मुक्त होंगी छत्तीसगढ़ की सड़कें, 1800 करोड़ होंगे खर्च
बताया गया है कि इस प्रोजेक्ट में लगभग 18 सौ करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे. PWD सचिव कमलप्रीत सिंह ने हाल ही में लगातार तीन दिनों तक विभाग के कामकाज की समीक्षा कर अफसरों को काम में तेजी लाने के लिए कहा है. बैठक के दौरान उन्होंने सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत के साथ ही चौड़ीकरण पर भी फोकस किया था.

विभाग के अफसरों के मुताबिक खेती-किसानी खत्म होने के बाद सड़कों का चौड़ीकरण करना काफी आसान होता है. इसलिए अब इस काम में किसी भी प्रकार की सुस्ती नहीं बरती जाएगी. अफसरों से स्पष्ट कहा गया है कि जिन जिलों में सड़क चौड़ीकरण के जितने भी प्रोजेक्ट हैं. उस पर तेजी से काम शुरु किया जाए.

दिसंबर तक पूरा होगा काम
स्थानीय परियोजनाओं में चिरमिरी-मनेंद्रगढ़ सड़क चौड़ीकरण (17.4 किलोमीटर) भी शामिल है, जिसकी अनुमानित लागत 40.56 करोड़ है. रायपुर में शंकर नगर-खम्हारडीह-कचना मार्ग के फोरलेन एवं चौड़ीकरण को दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. इसी तरह 59 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत के कोनी-मोपका बाइपास और 116 करोड़ 53 लाख रुपए लागत के 39 किमी लंबाई के नांदघाट-मुंगेली के चौड़ीकरण भी जल्द किया जाएगा.

वहीं रायपुर के तात्यापारा की सड़क को चौड़ा करने की योजना भी लंबित है, जिसमें चौड़ाई को 14.3 मीटर से 24.8 मीटर तक बढ़ाने का प्रस्ताव है.

फिलहाल 37 प्रोजेक्ट पर चल रहा काम
बताया गया है कि वर्तमान में छत्तीसगड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग के 37 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. इनमें से 11 प्रोजेक्ट की डीपीआर लगभग तैयार कर ली गई है. इनकी कुल लंबाई लगभग 1,131 किलोमीटर है और अनुमानित केंद्रीय स्वीकृति राशि 5,353 करोड़ है.

राज्य की सड़क नेटवर्क मजबूती के लिए केंद्र ने 11,000 करोड़ का पैकेज भी मंजूर किया है, जिसमें कई प्रमुख चौड़ीकरण और उन्नयन प्रोजेक्ट्स भी हैं.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button