छत्तीसगढ़बस्तर संभागरायपुर संभाग

2 दशकों में 26 से ज्यादा बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड था नक्सली नेता हिड़मा…लम्बी है हिड़मा के गुनाहों की फेहरिस्त..जानें किन वारदातों में रहा शामिल

खूंखार नक्सली नेता हिड़मा को मार गिराने की खबर है। छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर इस समय दो अलग-अलग मुठभेड़ चल रही हैं। पहली मुठभेड़ छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर हुई, जिसमें हिड़मा और उसकी पत्नी राजे उर्फ रजक्का के मारे जाने की बात सामने आई है। दोनों के मारे जाने की फोटो भी सामने आई है।

दूसरी मुठभेड़ सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र में चल रही है। 18 नवंबर की सुबह हुई इस गोलीबारी में 6 नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षा बल अभी भी मौके पर मौजूद हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है।

खूंखार नक्सली हिड़मा के गुनाह की लंबी सूची
हिडमा पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। वह CPI केंद्रीय समिति में बस्तर क्षेत्र का एकमात्र आदिवासी सदस्य था और PLGA बटालियन नंबर 1 का प्रमुख था, जिसे माओवादी का सबसे घातक हमला इकाई माना जाता है। सुरक्षाबलों के मुताबिक हिडमा कई खूनी वारदातों का मास्टरमाइंड था। आईए जानते है हिड़मा कौन कौन से प्रमुख नक्सली साजिश में शामिल रहा

2010- दंतेवाड़ा हमला : 76 CRPF जवान शहीद
2013- झीरम घाटी नरसंहार : 27 लोग मारे गए, जिनमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल थे
2021- सुकमा–बीजापुर हमला : 22 सुरक्षाबल के जवान शहीद
2010 से लेकर 2023 तक कई नक्सली वारदातों में माड़वी हिड़मा
40 से ज्यादा बड़े नक्सली हमलों को दिया अंजाम
2010 के बाद से लगभग हर बड़े नक्सली हमले में माड़वी हिड़मा का नाम
कम से कम 26 जानलेवा हमलों के लिए जिम्मेदार
हिड़मा साल 2010 में दंतेवाड़ा में हुए हमले का मास्टरमाइंड
हिड़मा 2013 में झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में शामिल था जिसमें 33 लोग मारे गए
साल 2017 में बुरकापाल हमले में भी हिड़मा शामिल था, जिसमें 24 जवान शहीद हुए

नक्सलियों का खूंखार मास्टरमाइंड
इस साल मई में पुलिस ने नक्सलियों के शीर्ष नेता बसवाराजू उर्फ केशव नम्बाला को भी ढेर किया था। हिडमा की मौत को सुरक्षा एजेंसियां बस्तर में नक्सल नेटवर्क पर अब तक की सबसे बड़ी सफलता मान रही हैं। बता दें कि आंध्र प्रदेश के ग्रेहाउंड जवानों द्वारा किए गए सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान यह कार्रवाई हुई। मारे गए 6 नक्सलियों में से 4 की पहचान की जा चुकी है जिसमे हिड़मा CCM, राजे – हिड़मा की पत्नी, DVCM, चेल्लूरी नारायणा SZCM , टेक शंकर के रूप में पहचान हो गई है। सूत्रों के अनुसार मारे गए नक्सली बड़े कैडर के सदस्य थे। मुठभेड़ अल्लुरी सीताराम जिले के इलाके में हुई और अब स्थिति नियंत्रण में है। सुरक्षा बल इलाके में सर्चिंग और निगरानी जारी रखे हुए हैं।

गृह मंत्री विजय शर्मा पहुंचे थे हिड़मा के गांव
बीते 10 नवंबर को उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा अचानक सुकमा जिले के कोंटा विकासखण्ड के अतिसंवेदनशील ग्राम पूर्वर्ती पहुंचे थे। जहां उन्होंने गांव में जनचौपाल का आयोजन किया। इस चौपाल में समस्त ग्रामवासी और पूर्वर्ती से संबंध रखने वाले नक्सल लीडर माड़वी हिड़मा एवं बारसे देवा के परिजन भी शामिल हुए। जिसमें माड़वी हिड़मा की माता माड़वी पुंजी तथा बारसे देवा की माता बारसे सिंगे भी शामिल थीं।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से मुलाकात की और गांव में आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। नक्सल लीडरों के परिजनों से भी उपमुख्यमंत्री शर्मा ने मुलाकात कर उनके माता पिता से आशीर्वाद लिया। जहां उनकी माताओं माड़वी पुंजी तथा बारसे सिंगे ने बताया कि वे बड़े गैर जिम्मेदाराना तरीके से सब कुछ छोड़ कर जंगल में हथियार लेकर भटक रहे हैं। उन्होंने अपने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि परिवार, गाँव, समाज को छोड़कर जंगल में हथियार लेकर भटकने से किसी का भला नहीं हो रहा है। अपने हथियार छोड़कर पुनर्वास का रास्ता चुनो और समाज, परिवार, परिजनों के बीच रहकर विकास एवं सबके हित के लिए कार्य करें। उनकी माताओं ने भी वीडियो जारी कर अपने बेटों को पुनर्वास करने की अपील की थी।

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button