छत्तीसगढ़ में फर्जी आईटी की रेड, सात लोग डिज़ायर कार में पहुंचे छापा मारने

छत्तीसगढ़ धमतरी के विवेकानंद कॉलोनी में मंगलवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब सात संदिग्ध लोगों ने खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताकर शहर के प्रसिद्ध पैथोलॉजिस्ट डॉ. दिलीप राठौर के घर घुसकर घंटों तलाशी ली। इन फर्जी अधिकारियों ने न तो कोई पहचान-पत्र दिखाया, न ही कोई नोटिस दिया। वे सफेद डिज़ायर कार में मौके पर पहुंचे थे और बिना किसी वैध दस्तावेज़ के घर के हर कमरे में जाकर अलमारी, गहनों और निजी कागजातों की तलाशी ली। लगभग एक घंटे बाद, कोई जब्ती सूची या कार्रवाई की जानकारी दिए बिना सभी संदिग्ध चुपचाप चले गए।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने फुटेज और कार के नंबर अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता इसलिए और बढ़ जाती है, क्योंकि घटना महापौर के निवास के सामने स्थित सुरक्षित इलाके में अंजाम दी गई है, जिससे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
गौर करने वाली बात है कि इसी घर में साल 2008 में भी डकैती की बड़ी वारदात हो चुकी है। ऐसे में परिवार लगातार दहशत में है और कानून-व्यवस्था पर चिंता बढ़ गई है।
हाल के वर्षों में ऐसे कई मामलों का खुलासा हुआ है, जिसमें गिरोह फर्जी अधिकारी बनकर अघोषित रेड करते हैं और बाद में डकैती जैसी वारदात को अंजाम देते हैं। धमतरी की घटना भी इसी पैटर्न को दर्शाती है।
पुलिस ने संबंधित टीमें बनाकर जांच तेज कर दी है। नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कभी छापा या तलाशी हो तो अधिकारियों से पहचान-पत्र और आधिकारिक नोटिस की मांग जरूर करें, ताकि ऐसे फर्जी मामलों से बचा जा सके।






