नए विधानसभा में 14 दिसंबर से शुरु होगा 4 दिवसीय शीतकालीन सत्र , पहले दिन “विकसित छग 2047” पर चर्चा होगी

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से नवा रायपुर स्थित नए भवन में शुरू होगा। इससे पहले आज याने 18 नवंबर को पुराने भवन में एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ के 25 साल के संसदीय इतिहास को याद किया गया। सदस्यों ने पूर्व सदस्यों को भी याद करते हुए अपने अनुभव साझा किए।
बता दें कि नए विधानसभा भवन में शीतकालीन सत्र कुल चार दिनों का होगा, जिसमें सरकार एवं विधानसभा विभिन्न विषयों पर चर्चा और निर्णय लेंगे। सत्र के पहले दिन यानी 14 दिसंबर को “विकसित छत्तीसगढ़ 2047” विषय पर विशेष चर्चा होगी। चार दिवसीय सत्र में सरकार विभिन्न विधायी कार्यों के साथ ही विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर भी जवाब देगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ की स्थापना 1 नवंबर 2000 को हुई थी। राज्य की पहली विधानसभा के पहले सत्र की बैठक 14 दिसंबर 2000 से शुरू हुई। यही वजह है कि सरकार ने नए भवन में सत्र शुभारंभ के लिए इसी तारीख का चयन किया है।






