छत्तीसगढ़

Mahtari Vandan Yojana Update: सिर्फ 2 मिनट में चेक करें अपना स्टेटस! अगर पैसे नहीं आए तो ये काम तुरंत करें

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार ने अब तक महतारी वंदन योजना की 21वीं किस्त जारी हो चुकी है. वहीं कुछ दिनों में 22वीं किस्त भी जारी हो जाएगी. ऐसे में अगर आपके खाते में महतारी वंदन योजना की किस्त के पैसे नहीं आए हैं, तो इसका स्टेटस कैसे चेक करें आइए जानते हैं.

अब तक महतारी वंदन योजना की 21वीं किस्त जारी
अब तक महतारी वंदन योजना की 21वीं किस्त जारी कर हो चुकी है. प्रदेश की 69 लाख महिलाओं के खाते में 647.28 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई. वहीं आने वाले कुछ दिनों में 22वीं किस्त भी जारी हो जाएगी. इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं के खाते में 1000 रुपये की राशि अंतरित की जाती है.

पैसे नहीं आने पर करें ये काम
वहीं कई महिलाओं को अब तक भुगतान नहीं मिला. लाभार्थी वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटस आधार लिंक मोबाइल नंबर या लाभार्थी कोड से चेक कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
आपका नाम महतारी वंदन योजना की लाभार्थियों की लिस्ट में है या नहीं, यह आप खुद भी चेक कर सकती हैं. महतारी वंदन योजना के ऑफिशियल पेज लाभार्थियों का पूरा डाटा उपलब्ध है. इसके लिए आपके पास लाभार्थी कोड या आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए. आप Beneficiary Status List पर क्लिक करके जानकारी पा सकते हैं.

इस वजह से खाते में नहीं आते पैसे
बैंक अकाउंट ब्लॉक या फ्रीज हो जाना
KYC डॉक्यूमेंट लंबित होना
बैंक से ट्रांजेक्शन की लिमिट पार हो जाना
बैंक खाताधारक का निधन हो जाना
ऐसे ग्राहक जिन्होंने बैंक से लंबे समय से संपर्क न किया हो

फटाफट करें ये काम
अगर आपके खाते में पैसे नहीं आए, अगर आपका आधार एक्टिव नहीं है तो आपको नजदीक के आधार सेंटर पर जाना होगा. वहां से बायोमैट्रिक फिर से कराकर आपको इसे एक्टिव कराना होगा. अन्य समस्याओं के लिए आपको अपने बैंक से संपर्क करना होगा.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button