सरगुजा की दो लड़कियों की मानव तस्करी: उज्जैन में बेचा, एक बरामद, दूसरी की तलाश जारी

अंबिकापुर। सरगुजा जिले से मानव तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें दो लड़कियों को नौकरी का लालच देकर उज्जैन ले जाकर बेच दिया गया। सरगुजा मानव तस्करी के इस मामले में पुलिस ने एक युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया है, जबकि दूसरी लड़की की तलाश अभी भी जारी है।
मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है, जहां से दोनों युवतियों को मानव तस्करों ने मोटी तनख्वाह वाली नौकरी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया। जानकारी के अनुसार, जिनमें से एक युवती को उज्जैन में पहुंचने के बाद करीब एक हफ्ते तक एक घर में बंधक बनाकर रखा गया था। जब युवती ने शोर मचाया तो स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उसे मुक्त कराया। बाद में सूचना मिलते ही परिजन उज्जैन पहुंचे, जहां पुलिस ने लड़की को सुरक्षित उनके हवाले कर दिया।
वहीं दूसरी युवती अभी तक लापता है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसे उज्जैन ले जाकर ढाई लाख रुपये में बेच दिया गया और बाद में खरीदार से शादी कराने की कोशिश की गई। यही वजह है कि परिजनों ने पुलिस में गंभीर शिकायत दर्ज कराई है।
इस पूरे मानव तस्करी नेटवर्क में शामिल चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम दूसरी युवती की खोज में लगातार लगाई गई है और उज्जैन तथा सरगुजा के बीच संपर्क बढ़ाकर जांच को आगे बढ़ा रही है।
सरगुजा मानव तस्करी का यह मामला क्षेत्र में सुरक्षा और जागरूकता की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर करता है। पुलिस का कहना है कि दूसरी लड़की को जल्द ही खोज लिया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।





