खुशखबरी : मेट्रो को मिली कमर्शियल रन की मंजूरी, दिसंबर में PM मोदी करेंगे उद्घाटन….जानें आपके लिए कब से शुरू होगी सेवा?

Bhopal Metro : प्रोजेक्ट को लेकर शहरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) ने तीन चरणों के निरीक्षण के बाद आखिरकार भोपाल मेट्रो के कमर्शियल संचालन को हरी झंडी दे दी है। इससे सुभाष नगर से एम्स तक के प्राथमिकता कॉरिडोर पर दिसंबर से मेट्रो सेवा शुरू होने की उम्मीद मजबूत हो गई है।
यह प्रायोरिटी कॉरिडोर 6.22 किलोमीटर लंबा है, जिसमें कुल आठ स्टेशन शामिल हैं। रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी गई है और नई दिल्ली से अंतिम मंजूरी मिलते ही संचालन शुरू कर दिया जाएगा। चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो का लोकार्पण कर सकते हैं और संभव है कि वे इसके पहले यात्री भी बनें। हालांकि वर्चुअल उद्घाटन की संभावना भी बनी हुई है।
शुरुआती दिनों में यात्रियों को Bhopal Metro के टिकट मैन्युअल तरीके से मिलेंगे। दरअसल, टिकटिंग सिस्टम संभालने वाली तुर्किए की कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया है। नई एजेंसी के चयन तक यही अस्थायी व्यवस्था जारी रहेगी, जैसा कि फिलहाल इंदौर मेट्रो में लागू है।
सीएमआरएस ने 12 से 15 नवंबर के बीच डिपो, ट्रैक, ट्रेन, स्टेशन और सुरक्षा मानकों का विस्तृत निरीक्षण किया था। ट्रेन कंट्रोल सिस्टम, फायर सेफ्टी, लिफ्ट-एस्कलेटर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और पैसेंजर सुविधाओं की सावधानीपूर्वक जांच की गई। अधिकारियों का कहना है कि सभी आवश्यक मानकों को पूरा कर लिया गया है और स्टेशन पर बाकी का मामूली कार्य संचालन में बाधा नहीं बनेगा।
मेट्रो परियोजना की शुरुआत 2018 में हुई थी और अब इसके पहले चरण के पूरा होने के बाद करोंद तक विस्तार कार्य तेज़ी से आगे बढ़ेगा। कुछ ही दिनों में राजधानी के लोग आधुनिक और तेज़ परिवहन व्यवस्था Bhopal Metro का इंतजार खत्म कर सकेंगे।






