मध्यप्रदेश

इंदौर वनडे से पहले विराट कोहली ने बाबा महाकाल के दर्शन किए

भारत और न्यूजीलैंड : के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में होना है। इस अहम मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकालेश्वर के दर्शन किए। Virat Kohli Mahakal Visit के दौरान वह तड़के भस्म आरती में शामिल हुए और नंदी हॉल में बैठकर विधिवत पूजा-अर्चना की।

भस्म आरती के दौरान विराट कोहली पूरी तरह ध्यानमग्न नजर आए। माथे पर चंदन का लेप लगाए कोहली ने बाबा महाकाल से टीम इंडिया की सफलता के लिए प्रार्थना की। उनके साथ भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव भी मौजूद रहे। दोनों खिलाड़ियों ने हाथ जोड़कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया।

इस मौके पर टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी बाबा महाकाल के दर्शन किए। मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं में विराट कोहली को देखकर खासा उत्साह देखने को मिला। Virat Kohli Mahakal Visit ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि बड़े मुकाबलों से पहले खिलाड़ी आध्यात्मिक शक्ति से जुड़ना पसंद करते हैं।

पूजा के बाद कुलदीप यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं। उन्होंने बताया कि जब वह क्रिकेट में नए खिलाड़ी थे, तब भी बाबा महाकाल के दर्शन करने आए थे। कुलदीप ने कहा कि उन्हें सादगी के साथ लाइन में लगकर दर्शन करना अच्छा लगता है और जब भी बाबा बुलाते हैं, वह चले आते हैं।

कुलदीप यादव ने आगे कहा कि उन्होंने बाबा महाकाल से प्रदेश और देश की टीम के लिए आशीर्वाद मांगा है। उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की और कहा कि टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश है। Virat Kohli Mahakal Visit के साथ खिलाड़ियों का विश्वास है कि बाबा महाकाल के आशीर्वाद से भारतीय टीम आने वाले वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन करेगी।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button