छत्तीसगढ़

यात्रीगण कृपया ध्यान दें…बिलासपुर मंडल में 6 पैसेंजर ट्रेनें रद्द, सफर पर निकलने से पहले चेक करें अपनी ट्रेन की लिस्ट

छत्तीसगढ़ : के बिलासपुर रेल मंडल में यात्रियों को अगले दो दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ब्रिज मरम्मत कार्य के चलते रेलवे ने Bilaspur Rail Block लिया है, जिसके कारण 17 और 18 जनवरी को कुल 6 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इस फैसले से रोजाना अप-डाउन करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

दरअसल, बिलासपुर रेल मंडल के कोटमीसोनार–जयरामनगर सेक्शन के बीच किलोमीटर 700/32 से 701/02 पर स्थित रेलवे ब्रिज संख्या 12 में आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाना है। इस तकनीकी कार्य को सुरक्षित तरीके से पूरा करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दो दिन का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इसी वजह से कई लोकल मेमू ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से बंद किया गया है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, Bilaspur Rail Block के दौरान बिलासपुर–रायगढ़–बिलासपुर और बिलासपुर–कोरबा–बिलासपुर रूट की मेमू लोकल ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इसके अलावा कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों की गति भी इस अवधि में धीमी रहेगी, जिससे यात्रा में अतिरिक्त समय लग सकता है।

रद्द की गई ट्रेनों में 17 और 18 जनवरी को रायगढ़ से चलने वाली 68737 रायगढ़–बिलासपुर मेमू और बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू शामिल हैं। वहीं 18 और 19 जनवरी को रायगढ़ से चलने वाली 68735 रायगढ़–बिलासपुर मेमू भी रद्द रहेगी। इसके अलावा 68736 बिलासपुर–रायगढ़, 68731 कोरबा–बिलासपुर और 68732 बिलासपुर–कोरबा मेमू पैसेंजर ट्रेनें भी 17 और 18 जनवरी को नहीं चलेंगी।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि सफर से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें। Bilaspur Rail Block अस्थायी है और मरम्मत कार्य पूरा होते ही ट्रेन संचालन सामान्य कर दिया जाएगा, जिससे आगे यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा सुविधा मिल सकेगी।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button