Sports

IND vs SA: किंग कोहली का महा-रिकॉर्ड! साउथ अफ्रीका के खिलाफ बने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’, क्रिकेट जगत में मचा तहलका, देखें आंकड़े

IND vs SA: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में 9 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इस जीत के सबसे बड़े नायक रहे ‘रन मशीन’ विराट कोहली, जिन्हें उनके जबरदस्त प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया. कोहली ने न सिर्फ बल्ले से आग उगली, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी तोड़ दिया.

37 वर्षीय विराट कोहली ने इस सीरीज में दिखाया कि वह अभी भी वनडे क्रिकेट के बेताज बादशाह हैं. उन्होंने तीन मैचों में 151.00 की अविश्वसनीय औसत और 117.05 के स्ट्राइक रेट से कुल 302 रन बनाए. कोहली 37 साल 31 दिन की उम्र में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले चौथे सबसे उम्र दराज खिलाड़ी बन गए हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब जीतते ही विराट कोहली ने क्रिकेट जगत का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का यह 22वां ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड जीता. इस मामले में उन्होंने क्रिकेट के ‘भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (19) से बड़ी बढ़त बना ली है.

इंटरनेशनलमें सबसे ज़्यादा M.O.S अवॉर्ड्स
22 – विराट कोहली*
19 – सचिन तेंदुलकर
17 – शाकिब अल हसन
15 – जैक्स कैलिस
13 – डेविड वार्नर

ODI फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा M.O.S. अवॉर्ड
15 – सचिन तेंदुलकर
12 – विराट कोहली*
11 – सनथ जयसूर्या
9 – शॉन पोलक
8 – क्रिस गेल

ODI में सबसे ज़्यादा बार नाबाद 50+ स्कोर
37 बार – विराट कोहली*
37 बार – एमएस धोनी
36 बार – जैक्स कैलिस
32 बार – इंजमाम उल हक
29 बार – सचिन तेंदुलकर

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button