मध्यप्रदेश

बेहद दुखद : कस्तूरबा गांधी छात्रावास में छात्रा ने क्यों लगाई फांसी…प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप, जांच के आदेश, पढ़ें पूरी खबर

MP News: धार जिले के कुक्षी तहसील के बाग स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास में शनिवार शाम एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई. यहां 11वीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद छात्रावास परिसर में अफरा-तफरी मच गई और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान ग्राम गेटा निवासी छात्रा के रूप में हुई है, जो छात्रावास में रहकर अध्ययन कर रही थी.

शाम में देर रात छात्रा ने लगाई फांसी
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम छात्रा ने अपने कमरे के बजाय दूसरे कमरे में फांसी लगाई. साथी छात्राओं ने जब उसे इस हालत में देखा तो चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद साथी छात्राओं का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही परिजन ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में छात्रावास पहुंचे और प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए. परिजनों का सवाल है कि छात्रा दूसरे कमरे में क्यों गई और क्या उस पर किसी तरह का मानसिक दबाव या प्रताड़ना थी. उनका आरोप है कि मामले में कई तथ्य छुपाए जा रहे हैं.

जानकारी के बाद छात्रावास पहुंचे अधिकारी
घटना की जानकारी लगते ही प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. कुक्षी SDM विशाल धाकड़, SDOP सुनील गुप्ता, बाग TI कैलाश चौहान, BEO डीएस बघेल और जिला शिक्षा अधिकारी केशव वर्मा ने स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान भिलिस्थान लायन सेना और जयस संगठन के पदाधिकारियों ने भी पहुंचकर जानकारी ली. सरकारी छात्रावास में हुई इस घटना ने सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि डॉक्टरों की पैनल द्वारा रविवार सुबह 9 बजे पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी और आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा.

SDM ने दिलाया निष्‍पक्ष जांच का भारोसा
SDM विशाल धाकड़ ने बताया कि छात्रावास के चपरासी द्वारा छात्रा की तबीयत खराब होने की सूचना वार्डन को समय पर नहीं दी गई. उन्होंने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. वहीं, सहायक आयुक्त नरोत्तम वर कड़े ने छात्रावास वार्डन अनीता चौहान को निलंबित कर दिया है और फिलहाल अस्थायी वार्डन की नियुक्ति की जाएगी. पुलिस और प्रशासन इस पूरे मामले पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button