छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सनसनी : सेप्टिक टैंक में मिली नवविवाहिता की लाश, इस कारण ससुर पर गहराया हत्या का शक

कवर्धा में सेप्टिक टैंक से नवविवाहिता की लाश बरामद होने का मामला सामने आया है। छह महीने पहले लव मैरिज करने वाली महिला पिछले चार महीने से लापता थी, अब ससुर पर हत्या का शक गहराता जा रहा है।
Chhattisgarh Crime : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कवर्धा में घर के सेप्टिक टैंक से तेज बदबू आने के बाद जब ग्रामीणों ने छानबीन की तो अंदर से नवविवाहिता कामिनी निषाद का शव बरामद हुआ। कामिनी ने करीब छह महीने पहले बांधाटोला के रहने वाले भोजराज पटेल से लव मैरिज की थी और शादी के दो महीने बाद यानी लगभग चार माह पहले अचानक लापता हो गई थी।
गुमशुदगी से लेकर लाश मिलने तक
घरवालों और पति ने काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो 7 नवंबर को सहसपुर लोहारा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। गुरुवार को घर के सेप्टिक टैंक से असहनीय बदबू फैलने पर ढक्कन खोला गया, जहां डिकंपोज हो चुका शव मिला, जिसकी पहचान कामिनी के रूप में हुई।
ससुर पर हत्या का शक
Chhattisgarh Crime : ग्रामीणों के मुताबिक इस शादी से पति भोजराज के परिवार वाले नाराज थे और गांव में पहले भी तनाव की स्थिति रहती थी। शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने मृतका के ससुर जहर पटेल पर हत्या का संदेह जताया, जिसके बाद पुलिस ने ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस की जांच और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने मौके का पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के कारणों की वैज्ञानिक रिपोर्ट सामने आ सके। एडिशनल एसपी का कहना है कि फिलहाल हत्या, साजिश या दुर्घटना – सभी एंगल पर जांच चल रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





