DSP Kalpana Verma Case : फंस गया डीएसपी का प्रेमी…गिरफ्तारी वारंट जारी

रायपुर/कोरबा। दंतेवाड़ा की महिला डीएसपी कल्पना वर्मा पर गंभीर आरोप लगाने वाले कारोबारी दीपक टंडन अब खुद कानून के शिकंजे में फंस गए हैं। कोरबा जिले के कटघोरा न्यायालय से दीपक टंडन के खिलाफ ठगी के एक पुराने मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है, जिससे मामला नया मोड़ लेता दिख रहा है।
जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2020 में दीपका थाने में शिकायतकर्ता महेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर कोयला कारोबार के नाम पर करोड़ों की ठगी का प्रकरण दर्ज किया गया था। इसी केस की सुनवाई के दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कटघोरा कु. रंजू वैष्णव ने पेश नहीं होने पर दीपक टंडन के खिलाफ वारंट जारी कर पुलिस को गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।
DSP Kalpana Verma Case : फंस गया डीएसपी का प्रेमी…गिरफ्तारी वारंट जारीउधर, रायपुर के चर्चित “प्यार, पैसे और ब्लैकमेलिंग” वाले विवाद में दीपक टंडन ने हाल ही में डीएसपी कल्पना वर्मा पर 2 करोड़ रुपये से अधिक रकम, महंगी ज्वेलरी और अन्य सुविधाएं हड़पने के आरोप लगाकर सनसनी मचा दी थी। टंडन का दावा है कि शादी का झांसा देकर उन्हें प्रेम-जाल में फंसाया गया और फिर करोड़ों रुपये, गाड़ियां व कीमती उपहार लिए गए, हालांकि डीएसपी ने इन आरोपों को साजिश बताते हुए खारिज किया है।
अब जब कोरबा के ठगी केस में दीपक टंडन पर गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है, तो पूरा मामला और पेचीदा होता दिख रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दीपका थाना पुलिस वारंट तामील कराते हुए दीपक टंडन को जल्द कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है, जिसके बाद इस हाई-प्रोफाइल विवाद पर न्यायालय की अगली कार्यवाही पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी





