महतारी वंदन योजना को लेकर आज सदन में मचेगा घमासान, आदिवासियों की ज़मीन का मुद्दा भी उठेगा, यहां देखे विधानसभा की कार्रवाई LIVE

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन महतारी वंदन योजना को लेकर भी सदन में बहस होने की संभावना है। इस योजना के तहत महिलाओं को मिल रही आर्थिक सहायता, पात्रता, भुगतान में देरी और लाभार्थियों की संख्या जैसे मुद्दों पर सवाल उठाए जाएंगे। कांग्रेस विधायक योजना के क्रियान्वयन में कथित खामियों को उजागर करने की कोशिश करेंगे।
जबकि भाजपा सरकार इसे महिला सशक्तीकरण की बड़ी पहल बताते हुए जवाब देगी। खनिज संसाधनों से जुड़े सवाल भी आज के एजेंडे में प्रमुख रहेंगे। खनन पट्टों, रॉयल्टी, अवैध खनन और खनिज क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को रोजगार से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी। विपक्ष खनिज राजस्व और पारदर्शिता को लेकर सरकार से जवाब मांगेगा।
बस्तर इलाके में आदिवासियों की जमीनों को भूमाफियाओं द्वारा क़ाबिज़ किए जाने का मामला भी सदन में उठेगा, शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन का सीधा प्रसारण आप हमारें यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@news36live पर 11 बजे से सीधे देख सकते है






