युवा मोर्चा में नई जिम्मेदारी : अधिवक्ता अंजिनेश अंजय शुक्ला पुनः प्रदेश पदाधिकारी नियुक्त

रायपुर। उच्च न्यायालय के अधिवक्ता और भाजपा से जुड़े युवा चेहरा अंजिनेश अंजय शुक्ला को युवा मोर्चा संगठन में एक बार फिर प्रमुख जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें पुनः प्रदेश पदाधिकारी के रूप में नियुक्त करते हुए संगठन में प्रदेश सह प्रमुख, विधि एवं तकनीक की जिम्मेदारी दी गई है।
युवा अधिवक्ता अंजिनेश अंजय शुक्ला का विधिक क्षेत्र में अनुभव और तकनीकी मामलों में सक्रियता को देखते हुए उन्हें दोबारा यह दायित्व सौंपा गया है। नई जिम्मेदारी के साथ अब वे संगठन की कानूनी रणनीति, तकनीकी सहायता और संबंधित प्रकोष्ठों के समन्वय की भूमिका निभाएंगे।
युवा मोर्चा पदाधिकारियों का मानना है कि उनकी नियुक्ति से संगठन को न्यायिक मुद्दों की समझ, सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बेहतर उपस्थिति और तकनीकी संसाधनों के प्रभावी उपयोग में मदद मिलेगी। आने वाले समय में वे विभिन्न कानूनी और टेक्निकल वर्कशॉप, मार्गदर्शन शिविर और ट्रेनिंग प्रोग्राम की रूपरेखा तैयार करेंगे।






