मध्यप्रदेश

Indore Airport News: नए साल से 24 घंटे शुरू होगा एयरपोर्ट, बैंकॉक डायरेक्ट फ्लाइट की उम्मीद

Indore Airport News: नए साल 2026 की शुरुआत इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आ रही है। महज 10 दिनों बाद नए साल के साथ ही इंदौर एयरपोर्ट का संचालन 24 घंटे किए जाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही इंदौर से बैंकॉक के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने की संभावना भी प्रबल हो गई है।

देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा और व्यस्त हवाई अड्डा है। यह प्रदेश का एकमात्र एयरपोर्ट है, जहां से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन होता है। फिलहाल यहां केवल दिन के समय विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ की अनुमति है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी 2026 से एयरपोर्ट पर 24×7 ऑपरेशन शुरू हो जाएगा। इसके बाद रात के समय भी फ्लाइट्स की लैंडिंग संभव हो सकेगी। एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा आवश्यक तकनीकी और विकासात्मक कार्य अंतिम चरण में हैं।

वर्तमान में इंदौर से शारजाह के लिए सप्ताह के सातों दिन उड़ानें संचालित हो रही हैं, जिनमें करीब 80 प्रतिशत सीटें फुल चल रही हैं। इस बढ़ती मांग को देखते हुए ट्रेवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो एयरलाइंस से इंदौर–बैंकॉक डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने का अनुरोध किया है। एक सर्वे में भी यात्रियों ने सबसे ज्यादा मांग बैंकॉक की सीधी उड़ान को लेकर जताई थी।

करीब एक साल पहले इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने भी बैंकॉक और सिंगापुर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव एयरलाइंस कंपनियों को भेजा था। साउथ ईस्ट एशिया से कनेक्टिविटी बढ़ने से पर्यटन और व्यापार दोनों को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है। एयरपोर्ट के 24 घंटे संचालन के बाद इन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के जल्द शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button