CG NEWS : कथावाचक प्रदीप मिश्रा-धीरेंद्र शास्त्री फैला रहे अंधविश्वास, देश में कभी हिंदू खतरे में नहीं था – भूपेश बघेल

CG NEWS : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग में कार्यक्रम के दौरान BJP-RSS और कथावाचकों पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुओं के लिए खतरे की राजनीति सिर्फ सत्ता के लिए खड़ी की गई कहानी है। उन्होंने आरोप लगाया कि धार्मिक कथावाचक प्रदीप मिश्रा और धीरेंद्र शास्त्री आस्था के नाम पर अंधविश्वास फैला रहे हैं।
हिंदू कभी खतरे में नहीं थे
भूपेश बघेल ने कहा कि मुगल शासन से लेकर आजादी और उसके बाद भी हिंदू कभी खतरे में नहीं थे, लेकिन बीजेपी-आरएसएस ने “हिंदू खतरे में है” का नैरेटिव खड़ा कर तीन बार चुनाव जीते हैं। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि अब ये खुद को हिंदू नहीं, बल्कि सनातनी कहने लगे हैं और डर की राजनीति के सहारे शासन चला रहे हैं।
कथावाचकों पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप
बघेल ने पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर धाम के दिरेंद्र शास्त्री पर हमला बोलते हुए कहा कि ये न शिव के बारे में बताते हैं, न हनुमान के बारे में, बल्कि सिर्फ टोटका और अंधविश्वास की बातें करते हैं।उनके मुताबिक समाज जितना पढ़ा-लिखा हो रहा है, उतना ही अंधविश्वास बढ़ रहा है, जबकि आम लोग खुद जानते हैं कि शिव-हनुमान कौन हैं और पूजा कैसे की जाती है।
एससी-एसटी-ओबीसी और अल्पसंख्यक पर बयान
अखिल भारतीय एससी, एसटी, ओबीसी संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के संविधान पर्व और राज्य स्तरीय सम्मेलन में बघेल ने कहा कि न अनुसूचित जाति, न जनजाति, न पिछड़ा वर्ग और न ही अल्पसंख्यक किसी तरह के खतरे में हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ डर फैलाकर राजनीति करती है और समाज को बांटने की कोशिश करती है।
श्रद्धालुओं और महाराजों पर टिप्पणी
बघेल ने कहा कि जो श्रद्धालु कथा स्थलों पर जाकर चढ़ावा चढ़ाते हैं और विधि-विधान करते हैं, उनकी स्थिति सुधरी है या नहीं, इसका पता नहीं, लेकिन “दोनों महाराजों” की हालत जरूर बहुत सुधर गई है।उनका कहना था कि देश के महापुरुषों ने हमेशा समाज से अंधविश्वास दूर करने का काम किया, जबकि आज लोग फिर उसी दिशा में लौटते दिख रहे हैं।
सर्वे और गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया
अपने खिलाफ चल रहे “भूपेश बघेल को गिरफ्तार किया जाए या नहीं” सर्वे पर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब पुलिस और न्याय व्यवस्था सरकार के हाथ में है तो सर्वे कराने का क्या औचित्य है। बघेल ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए इसे बीजेपी का डर बताया और कहा कि वे डराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं






