Sports

T20 World Cup 2026: शुभमन गिल बाहर, सूर्या कप्तान—नई बहस तेज

T20 World Cup 2026 : टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के ऐलान ने क्रिकेट गलियारों में नई बहस छेड़ दी है। सबसे बड़ा सवाल Shubman Gill को लेकर है, जिनका नाम 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया। टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान तथा टी20 फॉर्मेट के उप-कप्तान रहे गिल के बाहर होने से उनके भविष्य के टी20 कप्तान बनने की संभावनाओं पर भी विराम लगता दिख रहा है।

रोहित शर्मा की जगह ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शुभमन गिल को वनडे टीम की कमान सौंपी गई थी। इसके बाद उन्हें टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया, जिससे संकेत मिले थे कि बीसीसीआई उन्हें भविष्य का ऑल-फॉर्मेट लीडर बनाना चाहती है। पहले विराट कोहली के साथ भी ऐसा ही प्रयोग किया गया था, जो सफल रहा। लेकिन हालिया टी20 सीरीज में Shubman Gill का बल्ला खामोश रहा और टीम कॉम्बिनेशन के लिहाज से चयनकर्ताओं ने उन्हें बाहर रखने का फैसला किया।

खराब फॉर्म गिल की सबसे बड़ी परेशानी बनी। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सफल ओपनिंग जोड़ी को तोड़कर गिल को मौका दिया गया, लेकिन वे टी20 की बदली हुई आक्रामक जरूरतों के मुताबिक खुद को ढाल नहीं पाए। तेज़ रनरेट के दबाव में उनका स्वाभाविक खेल प्रभावित हुआ और विकेट जल्दी गिरते रहे।

गिल की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन की वापसी ने टीम को कई विकल्प दिए हैं। संजू न केवल रन बना रहे हैं, बल्कि विकेटकीपर होने के कारण टीम संतुलन भी बेहतर होता है। शायद इसी वजह से चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले गिल वाला प्रयोग फिलहाल रोक दिया।

कप्तानी की बात करें तो सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम को सफलता मिली है, लेकिन कप्तानी के दबाव में उनकी बल्लेबाजी प्रभावित हुई है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई नए कप्तान की तलाश कर सकती है। तब तक Shubman Gill के टी20 भविष्य पर सवाल बने रहेंगे।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button