रायपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, वाहन चोरी और चाकू हमले के आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी और चाकू से हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस Raipur Police Action से शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस की सख्ती एक बार फिर सामने आई है।
पहला मामला थाना धरसींवा क्षेत्र का है। प्रार्थी गुलाब सिंह ओडके ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 अक्टूबर 2025 को उन्होंने अपनी यामाहा मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 04 NE 0268) वंदना ग्लोबल कंपनी गेट के सामने पार्क कर लॉक किया था। रात में लौटने पर बाइक चोरी हो चुकी थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चौकी प्रभारी सिलतरा की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी सचिन कुमार साहू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने चोरी स्वीकार की, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर करीब 40 हजार रुपये कीमत की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
दूसरा मामला शराब के पैसे न देने पर हुए हमले से जुड़ा है। प्रार्थी सागर निषाद ने बताया कि 26 नवंबर 2025 को ग्राम धनेली स्थित शीतला तालाब में नहाते समय दो आरोपियों ने शराब के लिए पैसे मांगे। इनकार करने पर उन्होंने हाथ-मुक्कों और नुकीली वस्तु से हमला कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया। जांच के दौरान पहले आरोपी देवेन्द्र और बाद में फरार आरोपी तोरण चंद्राकर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू भी बरामद हुआ।






