सुबह से लेके अब तक देश दुनिया में क्या क्या घटा, जानिए मात्र 2 मीनट में एक Click में हो जाइए अप टू डेट
🅾 गुजरात : सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत
गुजरात: पाटन जिले के वरही के पास हुए सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब उनकी जीप एक ट्रक में जा घुसी. मामले की जांच चल रही है.
🅾 “आदि महोत्सव” का पीएम ने किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में मेगा नेशनल ट्राइबल फेस्टिवल “आदि महोत्सव” का उद्घाटन किया. उन्होंने आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को भी पुष्पांजलि अर्पित की. उनके साथ केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद रहे.
🅾 भारत हिंदू राष्ट्र घोषित होने वाला है- धीरेंद्र शास्त्री
बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र घोषित होने वाला है. जब भारत के एक तिहाई लोग हिंदू राष्ट्र की मांग करेंगे तब ये संभव होगा.
🅾 दिल्ली: आदि महोत्सव का पीएम करेंगे उद्घाटन
दिल्ली में आज आदि महोत्सव का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. 27 फरवरी तक मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में महोत्सव चलेगा जिसमें जनजातीय कला और संस्कृति की दिखेगी झलक.
🅾 असदुद्दीन ओवैसी का धीरेंद्र सास्त्री पर वार
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र के विचार पर असदुद्दीन ओवैसी ने हमला बोलते हुए कहा, देश संविधान से चलता है. इसी के साथ उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा- क्यों खामोश बैठी है सरकार.
🅾 झारखंड: पलामू में धारा-144 लागू
झारखंड के पलामू में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के तनाव बरकरार बना हुआ है. पलामू में धारा-144 लागू कर दिया है. इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.
🅾 त्रिपुरा के लोगों से पीएम मोदी की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह किया. उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.
🅾 त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक चलेगा. चुनाव आयोग के अनुसार त्रिपुरा में कुल 28.14 लाख से ज्यादा मतदाता हैं.