देश दुनिया

ऑमलेट के एक टुकड़े ने खोल दिया कत्ल का राज…ग्वालियर में पत्थर से कुचली गई लड़की, AI ने ऐसे पकड़ा कातिल

Gwalior News: ग्वालियर के नारायण विहार कॉलोनी की झाड़ियों में सात दिन पहले मिले अर्धनग्न महिला के शव की शिनाख्त पुलिस ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से तैयार किए गए फोटो के जरिए की थी. ठेले वालों ने महिला को कालीबाई के नाम से पहचाना था, लेकिन उसका ठिकाना नहीं बता सके थे. जांच आगे बढ़ने पर पुलिस को पता चला कि ग्वालियर की कालीबाई असल में टीकमगढ़ की रहने वाली सुनीता पाल थी.

बॉयफ्रेंड ने की हत्या
शव के पास मिले ऑमलेट के टुकड़ों से पुलिस कातिल तक पहुंची. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि सुनीता की हत्या उसके नए बॉयफ्रेंड सचिन सेन ने की थी. सचिन ने शक के चलते पत्थर से चेहरा कुचलकर उसकी जान ले ली. दोनों पिछले सात दिनों से साथ रह रहे थे और फिजिकल रिलेशनशिप में थे. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस जब शिनाख्त के बाद मृतका के घर टीकमगढ़ पहुंची तो सामने आया कि वह कई शादियां कर चुकी है.

महिला सात शादियां की थी
स्थानीय लोगों के मुताबिक, उसने छह से सात शादियां की थीं. सीधे हाथ पर गुदा हुआ ‘पप्पू’ नाम उसके पहले पति का था, जिसे वह करीब दो साल पहले छोड़ चुकी थी. जांच के दौरान आखिरी बार महिला के साथ देखे गए युवक की पहचान भी हो गई. वह ग्वालियर निवासी सचिन सेन निकला. पुलिस ने उसकी तलाश कर उसे पकड़ लिया. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की वारदात को स्वीकार कर लिया. पुलिस हिरासत में आए सचिन सेन ने बताया कि उसकी सुनीता से सात दिन पहले दोस्ती हुई थी और इसी दौरान वह उससे प्यार करने लगा. दोनों रिलेशनशिप में थे.

सुनीता ने उससे कहा था कि वह अपना पिछला सब कुछ छोड़ चुकी है और उसकी जिंदगी में अब वही है. लेकिन बाद में सचिन को पता चला कि उसके अन्य पुरुषों से भी संबंध थे. इसी बात से गुस्से में आकर उसने उसकी हत्या कर दी.

ऑमलेट के टुकड़े से कातिल तक पहुंची पुलिस
जांच के दौरान घटना स्थल पर महिला के शरीर के पास ऑमलेट का एक टुकड़ा मिला था. इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने आसपास के करीब 200 अंडे के ठेलों की जांच की. एक ठेले वाले से महिला और आरोपी की पहचान का सुराग मिला, जिसके बाद पुलिस कातिल तक पहुंची और पूरे मामले का खुलासा हो गया.

AI से महिला का फोटो तैयार कराया गया
महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने हाईटेक तरीका अपनाया. AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक से महिला का फोटो तैयार कराया गया. फोटो मिलने के बाद पुलिस उन इलाकों में पहुंची, जहां मजदूर वर्ग रहता है. जांच की यह कड़ी मेला ग्राउंड के पीछे जाकर पूरी हुई. वहां रहने वाले मजदूरों और चाय अंडे के ठेला लगाने वालों ने महिला की पहचान काली बाई के रूप में की.

उन्होंने बताया कि महिला को अक्सर पिंटो पार्क से गोला का मंदिर क्षेत्र में देखा जाता था और वह उनके ठेलों से नियमित रूप से चाय और अंडा लेती थी. पूरे मामले पर एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने बताया महिला की हत्या उसके प्रेमी सचिन सेन ने अवैध संबंध के शक में की है.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button