देश दुनिया

ओवैसी का अजित पवार पर अब तक का सबसे बड़ा हमला…नांदेड़ में भरे मंच से धर्म को लेकर कही ये बात

Asaduddin Owaisi On Ajit Pawar: महाराष्ट्र में चुनावी सरगर्मियों के बीच सियासी मंच से जुबानी जंग जारी है. महानगरपालिका चुनाव को लेकर अलग-अलग राजनीतिक दल जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने NCP चीफ अजित पवार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने चाचा का नहीं हुआ, वो नांदेड़ का क्या होगा? जनता का क्या होगा?

ओवैसी का पवार पर तीखा हमला
दरअसल, महाराष्ट्र में महानगरपालिका चुनाव को लेकर प्रचार जारी है. इसी सिलसिले में असदुद्दीन ओवैसी नांदेड़ पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी पार्टी उम्मीदवार के लिए चुनावी सभा की. इसी सभा में ओवैसी ने उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ अजित पवार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अजित पवार तुम शरद पवार के नहीं हुए तो तुम नांदेड़ के क्या हो सकते हो? जो आदमी तुमको पाल-पोसकर बड़ा किया, तुमको मुकाम दिया, तुमको इज्जत दिया, तुम उसी को घर में बैठाकर आगे बढ़ गए. ये अजित पवार की पहचान है.

‘मुसलमान होते तो 75 साल जेल में होते’
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि अजित पवार खुद खड़े होकर बोलते हैं कि मुझ पर 75 हजार करोड़ के गबन का इल्जाम है, क्या हुआ? उन्होंने आगे कहा कि हां अजित पवार, तुम्हारा नाम अजित पवार है, अगर तुम्हारा मुसलमान नाम होता तो तुम 75 साल तक जेल में रहते. ये फर्क है जो सत्ता में रहता है और जो मुसलमान होता है.

अशोक चव्हाण पर साधा निशाना
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे अशोक चव्हाण पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि मेरे अजीज दोस्तों और बुजुर्गों, तीसरी बात कहना चाहता हूं कि अशोक चव्हाण नहीं सुधरना चाहते हैं. वे संभलना नहीं चाहते हैं. अशोक राव आपको PM मोदी ने एक मंत्री पद भी नहीं दिया, कम से कम आपको राज्यमंत्री ही बना देते. आप तो महाराष्ट्र के सीएम थे. हां, ये बात और है कि आदर्श घोटाले में आपको इस्तीफा देना पड़ा था.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button