पेरेंट्स ध्यान दें ; शीतलहर के कारण स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी, जानें किस जिले के बच्चों को मिली राहत

Balrampur: छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से यानी सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसकी वजह से जनजीवन पूरी तरीके से परेशान हो चुका है, इसे देखते हुए बलरामपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ने आज 6 जनवरी के लिए सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए छुट्टी का आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि स्कूलों के गेट खुलेंगे और स्कूलों में शिक्षक और कर्मचारी ड्यूटी करेंगे, छुट्टी का यह आदेश सिर्फ बच्चों के लिए जारी किया गया है.
बलरामपुर के स्कूलों में बच्चों को दी गई छुट्टी
सरगुजा संभाग में सबसे अधिक ठंड पड़ रही है और दिन में भी शीतलहर चल रहा है इसकी वजह से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है लोग समय पर घर से नहीं निकल पा रहे हैं. इसकी वजह से सबसे अधिक प्रभावित स्कूल जाने वाले बच्चे हो रहे हैं यही वजह है कि बलरामपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के लिए स्कूल में छुट्टी का आदेश जारी किया है हालांकि आदेश में कहा गया है कि हायर सेकंडरी और हाई स्कूल के जिन बच्चों की प्रायोगिक परीक्षाएं हैं उनके लिए यह छुट्टी का आदेश नहीं है.
ठंड का असर, आगे भी बढ़ाई जा सकती है छुट्टी
हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी ने सिर्फ एक दिन के लिए छुट्टी का आदेश जारी किया है और माना जा रहा है कि अगर ठंड इसी तरीके से रहा तो छुट्टियां आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं. दूसरी तरफ सरगुजा संभाग के अंबिकापुर, सूरजपुर और जशपुर के अलावा आसपास के जिलों में भी इसी तरीके से स्कूली बच्चे परेशान हो रहे हैं. अभिभावक सुबह की पाली में लगने वाले क्लास को रद्द करने की मांग कर रहे हैं क्योंकि सुबह की पाली में स्कूल जाने वाले बच्चों को सुबह 6:00 बजे ही सोकर उठना पड़ रहा है और उसके बाद उन्हें स्कूल के लिए निकलना पड़ रहा है जबकि सुबह कोहरा और शीतलहर इतना अत्यधिक चल रहा है कि बड़े लोग भी अपने घरों से निकलने के लिए सोच नहीं पा रहे हैं.

कलेक्टर अजीत वसंत ने भी दी जानकारी
दूसरी तरफ सरगुजा जिले में स्कूलों की छुट्टी को लेकर सरगुजा कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया है कि इसके लिए राज्य स्तर पर आज चर्चा करेंगे और फिर राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी कुछ दिनों के लिए ठंड को देखते हुए स्कूल में बच्चों की छुट्टी को लेकर निर्णय लिया जाएगा. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत के आधार पर माना जा रहा है कि सरगुजा जिले में भी स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां हो सकती हैं.






