Chhattisgarh : DTO के घर 50 लाख की डकैती का खुलासा, सगी भतीजी ही निकली मास्टरमाइंड; बॉयफ्रेंड संग रची थी साजिश

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के केराडीह गांव में जिला परिवहन अधिकारी के सूने मकान में हुई बड़ी चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। लगभग 50 लाख रुपये से अधिक की नकदी और जेवरात की इस चोरी की मुख्य सूत्रधार अधिकारी की अपनी भतीजी निकली, जिसने अपने प्रेमी और दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।
घर की ‘भेदी’ ने ढाया लंका
पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि आरोपी भतीजी को घर के हर कोने और कीमती सामान की पूरी जानकारी थी। उसने अपने बॉयफ्रेंड और कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर एक फुलप्रूफ प्लान बनाया। 27 अगस्त 2025 को जब घर खाली था, तब आरोपियों ने धावा बोलकर 50 लाख से ज्यादा के कैश और गहनों पर हाथ साफ कर दिया।

4 महीने से चल रहा था ‘चूहे-बिल्ली’ का खेल
वारदात को अंजाम देने के बाद से ही सभी आरोपी फरार थे। पुलिस की कई टीमें लगातार उनकी लोकेशन ट्रेस कर रही थीं। आखिरकार, पुलिस ने घेराबंदी कर मास्टरमाइंड भतीजी, उसके बॉयफ्रेंड समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फिलहाल 83 हजार रुपये नकद और चोरी के जेवरात जब्त किए हैं। बाकी रकम की बरामदगी के लिए पूछताछ जारी है। इस गिरोह में शामिल कुछ अन्य साथी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
रिश्तों पर लगा दाग
इस खुलासे के बाद इलाके में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि कैसे ऐशो-आराम और लालच के चक्कर में एक युवती ने अपने ही परिवार के साथ इतनी बड़ी गद्दारी की। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है ताकि शेष राशि और फरार साथियों का पता लगाया जा सके।






