Chhattisgarh – छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी की 10वीं-12वीं की डेटशीट, इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार 12वीं की परीक्षा 1 मार्च और दसवीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होंगी। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो बोर्ड की आधिकारिक
वेबसाइट www.cgbse.nic.in से डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक होंगी। वहीं 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च को समाप्त होंगी। बोर्ड परीक्षाएं कुल 23 दिन चलेंगी। बतादें कि इस बार दसवीं में 3,47,000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है और 12वीं में 2,62,000 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए फार्म भरे हैं।

माशिमं के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के लिए टाइम टेबल घोषित कर दिया है। 12वीं की परीक्षा 1 मार्च और दसवीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी। दसवीं में 3,47,000 विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं और 12वीं में 2,62,000 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरे हैं।

- रायगढ़ रेप केस: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सख्त सजा
- जल जीवन मिशन में कसावट…PHE विभाग में 34 अधिकारियों के तबादले, एक निलंबित
- BJP ने जारी किया ‘एक्सपोज’ वीडियो: कांग्रेस के मनरेगा संग्राम को बताया ‘भ्रष्टाचार बचाओ’ अभियान, सियासत गरमाई
- 500 की खातिर खूनी खेल…एक कत्ल, एक कातिल और वो रहस्यमयी युवती… जानें मौत की पूरी ‘इनसाइड स्टोरी’
- राम नाम का अपमान पड़ा भारी! विवादित प्रश्न पत्र बनाने वाली टीचर सोनी सस्पेंड, पूरे प्रदेश में बवाल






