आज से शुरू हुआ ‘संकल्प से समाधान’, जानिए कैसे आपका नाम जुड़ेगा

MP News: मध्य प्रदेश में 12 जनवरी से ‘संकल्प से समाधान’ अभियान की शुरुआत की जाएगी. इसे 31 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. स्वामी विवेकानंद की जंयती के अवसर मनाए जाने वाले युवा दिवस पर शुरू होने वाले इस अभियान से हिताग्राहियों को सरकारी योजना और सेवाओं का लाभ मिलेगा. इसे ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय और जिला स्तर पर संचालित किया जाएगा.
चार चरणों में पूरा होगा अभियान
इस अभियान को चार चरणों में 12 जनवरी से 31 मार्च 2026 तक पूरा किया जाएगा. संकल्प एवं समाधान अभियान का प्रथम चरण 12 जनवरी से 15 फरवरी, दूसरा चरण 16 फरवरी से 16 मार्च, तीसरा चरण 16 मार्च से 26 मार्च और चौथा और आखिरी चरण 26 मार्च से 31 मार्च 2026 तक चलेगा. पहले ग्रामीण स्तर पर और आखिरी में जिला स्तर पर हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए अधिकारी और कर्मचारी काम करेंगे.
प्रभारी मंत्री करेंगे समीक्षा
पूरी कार्रवाई सीएम हेल्पलाइन पोर्टल के जरिए पूरी की जाएगी. पोर्टल में प्रथम मॉड्यूल तैयार किया जाएगा. इसके बाद अधिकारियों और नागरिकों के लिए लॉगइन क्रिएट किए जाएंगे. शिविर में भाग लेने के लिए पोर्टल पर नागरिक शिविर के पूर्व अपनी सुविधानुसार शिविर रोस्टर से शिविर का चयन कर अपना आवेदन पोर्टल पर दर्ज कर पंजीयन कर सकेंगे. इस पूरी कार्रवाई की समीक्षा प्रभारी मंत्री करेंगे.
नोडल अधिकारी तैनात किया जाएगा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अभियान के बारे में कहा कि सुशासन और स्वराज के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. विकसित मध्य प्रदेश के लक्ष्य की प्राप्ति के लिये केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ पात्र लोगों को दिलाने के लिये राज्य में 12 जनवरी से 31 मार्च 2026 तक “संकल्प से समाधान” अभियान चलाया जाएगा. अभियान में ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों में वार्ड स्तरीय समिति और आवेदन और शिकायतों के एकत्रीकरण के लिए ग्रुप तैयार किया जाएगा, जिसका एक नोडल अधिकारी होगा।






