Chhattisgarh- कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर के बाद बेटे नीरज की भी मौत

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सर्व आदिवासी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष और कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर के बेटे नीरज ठाकुर की मौत की खबर है बताते चले कि इससे पहले 4 दिसंबर 2025 को जनपद पंचायत चारामा के पूर्व अध्यक्ष जीवन ठाकुर का निधन हो गया था. पिता की मौत के सप्ताह भर बाद बेटा नीरज जेल से रिहा हुआ था. हालांकि, नीरज की मौत कैसे हुई इसकी वजह अभी सामने नहीं आई हैं.

दरअसल, 12 अक्टूबर 2025 को जीवन ठाकुर और उनके बेटे नीरज को कांकेर पुलिस ने फर्जी वन पट्टा बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. 2 दिसंबर 2025 को उन्हें कांकेर जिला जेल से रायपुर सेंट्रल जेल भेजा गया था. रायपुर जेल में उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान 4 दिसंबर को 49 वर्षीय जीवन ठाकुर का निधन हो गया था. .
जीवन ठाकुर के निधन के बाद गुस्साए आदिवासी समाज के लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर नेशनल हाइवे 30 को 6 घंटे तक जाम रखा था और धरना प्रदर्शन किया. समाज ने बस्तर संभाग बंद कर विरोध जताया था. इस विरोध को देखते हुए छत्तीसगढ़ जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं महानिदेशक ने कांकेर जिला जेल की सहायक जेल अधीक्षक रेणु ध्रुव को हटाकर केंद्रीय जेल, जगदलपुर में ट्रांसफर कर दिया था. पिता की मौत के सात दिन बाद जेल से रिहा हुए नीरज का भी अब निधन हो गया हैं






