छत्तीसगढ़

IND vs NZ Raipur: 10 मिनट में बिके टिकट, छात्रों को 800 में मिलेगा मौका

IND vs NZ Raipur : टी-20 मुकाबले को लेकर राजधानी रायपुर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 23 जनवरी को शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मैच के लिए जैसे ही ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू हुई, दर्शकों का क्रेज साफ नजर आया।

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की ओर से ऑनलाइन टिकट गुरुवार सुबह 7 बजे वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए थे। हैरानी की बात यह रही कि ₹2000 वाले टिकट महज 10 मिनट में पूरी तरह बिक गए। सुबह 7 बजकर 10 मिनट तक यह कैटेगरी सोल्ड आउट हो चुकी थी। वहीं, करीब 8:30 बजे तक सभी ऑनलाइन टिकट बिक गए, जिसके बाद वेबसाइट पर टिकट उपलब्ध नहीं होने की सूचना दे दी गई।

हालांकि, दर्शकों—खासतौर पर छात्रों—के लिए राहत की खबर है। आज यानी शुक्रवार से रायपुर स्टेडियम में ऑफलाइन टिकट काउंटर खोले जा रहे हैं, जहां छात्रों को मात्र ₹800 में टिकट मिलेगा। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन कोटे के सभी टिकट पहले ही समाप्त हो चुके थे, इसलिए अब ऑफलाइन काउंटर ही आखिरी मौका होगा।

IND vs NZ Raipur मैच से पहले दोनों टीमें 22 जनवरी को रायपुर पहुंचेंगी। इसी दिन से खिलाड़ियों का प्रैक्टिस सेशन शुरू होगा। इसके अलावा 23 जनवरी को भी स्टेडियम में अभ्यास सत्र जारी रहेगा, जिससे शहर का क्रिकेट माहौल पूरी तरह गरमा जाएगा।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button