बिलासपुर में सड़क ठेकेदार BR गोयल के ठिकानों पर आयकर का छापा

बिलासपुर/रायपुर: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग (IT) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई शुरू की है। इस बार विभाग के निशाने पर प्रदेश के बड़े सड़क ठेकेदार BR गोयल हैं। गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीमों ने बिलासपुर और इंदौर समेत उनके कई ठिकानों पर एक साथ दबिश दी।
पाराघाट टोल प्लाजा पर जांच जारी
ताजा जानकारी के मुताबिक, आयकर अधिकारियों की एक टीम पाराघाट टोल प्लाजा स्थित टोल ऑफिस पहुंची है। बताया जा रहा है कि अधिकारी तीन अलग-अलग गाड़ियों में सवार होकर आए हैं। टीम वहां मौजूद महत्वपूर्ण दस्तावेजों को खंगाल रही है और कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।
इंदौर और बिलासपुर में एक साथ दबिश
आईटी की यह कार्रवाई केवल एक स्थान तक सीमित नहीं है। सूत्रों के अनुसार, BR गोयल के इंदौर और बिलासपुर स्थित कार्यालयों और निवासों पर भी जांच जारी है। आयकर विभाग को बड़े पैमाने पर कर चोरी और संदिग्ध वित्तीय लेनदेन की आशंका है, जिसके आधार पर यह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।






