ओडिशा के महिला डांसरो ने किया था अश्लील डांस, कमिश्नर महादेव कावरे ने SDM को किया निलंबित

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुए अश्लील डांस मामले में राज्य शासन ने कड़ा रुख अपनाया है। रायपुर संभाग के कमिश्नर महादेव कावरे ने लापरवाही और अनुशासनहीनता के मामले में संबंधित एसडीएम (SDM) तुलसीदास मरकाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दे कि गरियाबंद जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मनोरंजन के लिए ओडिशा की महिला डांसर्स को बुलाया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान डांसर्स ने अश्लील नृत्य किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। कार्यक्रम में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी और इस तरह के कृत्यों पर रोक न लगाने को लेकर प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी।
कलेक्टर की जांच रिपोर्ट के बाद एक्शन
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपर कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए थे। अपर कलेक्टर की जांच रिपोर्ट में एसडीएम की भूमिका और प्रशासनिक लापरवाही की पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कमिश्नर महादेव कावरे ने निलंबन का आदेश जारी किया।
निलंबन आदेश में क्या कहा गया?
कमिश्नर कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, एसडीएम का आचरण सिविल सेवा नियमों के विपरीत पाया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय जिला कार्यालय नियत किया गया है।






