छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरायपुर संभाग

रायपुर-बिलासपुर की दूरी अब एक घंटे में होगी तय, सरकार का ये है प्लान

छत्तीसगढ़ सरकार ने भारत माला परियोजना के अंतर्गत रायपुर में आरंग से बिलासपुर में दर्री तक 95 किमी लंबा 6-लेन मार्ग बनाने और मुंबई-नागपुर समृद्धि मार्ग का विस्तार रायपुर तक करने का प्रस्ताव केंद्र को सौंपा है. डिप्टी CM अरुण साव ने इस सिलसिले में बुधवार को दिल्ली जाकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात भी की है.

डिप्टी CM साव ने नितिन गडकरी के सामने रखा प्रस्ताव
डिप्टी CM अरुण साव ने छत्तीसगढ़ की आठ सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा देने और 13 राष्ट्रीय राजमार्गों को अपग्रेड करने की मांग की. उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि राज्य के उत्तरी हिस्से में कोयला खदानों और दक्षिणी हिस्से में लौह अयस्क खदानों को देखते हुए मुंबई-नागपुर-रायपुर एक्सेस कंट्रोल 8-लेन कनेक्टिविटी राज्य के औद्योगिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है.

आरंग से दर्री तक बनेगा 6-लेन भारतमाला कॉरिडोर
इससे कोयला, लौह अयस्क, स्टील और सीमेंट के परिवहन में तेजी आएगी. आरंग-दर्री के बीच 6-लेन एक्सेस कंट्रोल मार्ग बनने से रायपुर-बिलासपुर की दूरी लगभग एक घंटे में तय होगी. साथ ही राज्य की तीनों भारतमाला सड़कें आपस में जुड़ जाएंगी. डिप्टी CM साव ने कहा कि उन्होंने बताया कि बिलासपुर में बढ़ती आबादी और वाहनों के कारण लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है.

इसके समाधान के लिए एनएचएआई के माध्यम से हाईकोर्ट बोदरी से सेंदरी तक लगभग 32 किमी लंबा फोर-लेन बायपास प्रस्तावित है. इससे प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर और लॉजिस्टिक पार्क को सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जा सकेगा. ऐसा होने पर शहर के भीतर यातायात दबाव घटेगा और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख
Back to top button