छत्तीसगढ़

रायगढ़: फरसानुमा तलवार लहराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया

रायगढ़ : में जूटमिल पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर फरसानुमा तलवार लहराकर लोगों में दहशत फैलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में की गई।

घटना का विवरण

जानकारी के अनुसार, 29 जनवरी को थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम अमलीभौना नीचेपारा में एक युवक शराब के नशे में फरसानुमा धारदार हथियार लेकर लोगों को डराकर माहौल खराब कर रहा है। सहायक उप निरीक्षक नरसिंह नाथ यादव और प्रधान आरक्षक वीरेंद्र भगत एवं शिव वर्मा को तुरंत कार्रवाई के लिए भेजा गया।

अरेस्ट और साक्ष्य

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास मौजूद लोगों की मदद से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम प्रकाश यादव, पिता श्रवण यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी अमलीभौना नीचेपारा थाना जूटमिल बताया। आरोपी के कब्जे से फरसानुमा लोहे का धारदार हथियार बरामद किया गया।

कानूनी कार्रवाई

अभियुक्त के कृत्य को धारा आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध माना गया। उसे थाना जूटमिल के अपराध क्रमांक 33/2026, धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस का संदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि हथियार लहराकर दहशत फैलाने और गुंडागर्दी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बना रहे।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख
Back to top button