ED छापा : कांग्रेस नेताओं के घरों के बाद इंद्रावती भवन पहुंची अधिकारियों की टीम, फाइलों की पड़ताल
कांग्रेस नेताओं के यहां छापे की कार्रवाई बंद होने के बाद बुधवार को नवा रायपुर के संचालनालय भवन स्थित श्रम आयुक्त के कार्यालय और GST भवन में छापा पड़ा। ED की टीम वहां रजिस्टर और दूसरे दस्तावेज खंगाल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ED की एक टीम ने नवा रायपुर के कैपिटल कॉम्पलेक्स स्थित इंद्रावती भवन में दोपहर के समय दस्तक दी। CRPF जवानों के साथ पहुंचे ED के अधिकारी सीधे श्रम आयुक्त के कार्यालय पहुंचे। उस समय वहां एक बैठक चल रही थी। ED ने वहां मौजूद अधिकारियों को अपने आने की सूचना दी उसके बाद कार्यालय में किसी का आना-जाना रोक दिया गया। कार्यालय के बाहर गलियारे में सीआरपीएफ के जवान खड़े हो गए। वहीं अधिकारियों ने दस्तावेजों की तलाश शुरू की। बताया जा रहा है, कम्प्यूटर का डाटा भी देखा जा रहा है।
🆅🅸🅳🅴🅾 रायपुर- रिसेप्शन के दिन बंद कमरे में मिला दुल्हा दुल्हन की लाश…जानें INSIDE STORY