छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

बिलासपुर संभाग के तीन हजार शिक्षकों का होगा प्रमोशन

बिलासपुर संभाग के स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ शिक्षकों का प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। सहायक शिक्षक से शिक्षक और शिक्षक से मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होगी। प्रभारी जेडी ने सभी DEO को जल्द जानकारी भेजने के निर्देश दिए हैं।

संभाग में 1595 सहायक शिक्षकों के अलावा 850 हेड मास्टर की पदोत्रत के लिए सूची आ गई है। अभी जीपीएम, सारंगढ़ से जानकारी नहीं मिली है। रायगढ़ से आधी जानकारी आई है। प्रभारी जेडी एसके प्रसाद से जेडी कार्यालय के सभी स्टाफ की बैठक ली और कहा जिस जिले से जानकारी नहीं आई है उसे जल्द मंगाया जाए।

बैठक में तय किया गया कि 10 से 17 अप्रैल तक परीक्षा होने के बाद 18 अप्रैल के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। संभाग के मुंगेली, जांजगीर-चांपा, जीपीएम, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सारंगढ़ सहित अन्य जगहों से पदोन्नति के लिए सूची मंगाई गई है। इधर, प्रभारी का कहना है लगभग तीन हजार शिक्षकों को प्रमोशन मिलना है। प्रसाद ने बताया पांच अप्रैल को अंतरिम सूची जारी कर दी जाएगी

नरहरपुर : पंचायत सचिव मन जलाइस शासन के आदेश के प्रति, पंचायत सचिव मन के हड़ताल हे जारी

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है