छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गजों का दिल्ली में जमावड़ा, संगठन में बदलाव को लेकर मंथन जारी
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रदेश संगठन में बड़े बदलाव की बातें तेज हो गई है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता इस वक्त दिल्ली में हैं। इस कड़ी में सीएम भूपेश बघेल की सोमवार की रात पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी शैलजा के साथ बैठक हुई। कहा जा रहा है कि बैठक में विधानसभा चुनाव के चलते संगठन में बदलाव पर मंथन हुआ।
वेणुगोपाल के निवास पर घंटेभर चली बैठक
पार्टी के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल के निवास पर बैठक घंटेभर चली। बताया गया कि सीएम बघेल, राहुल गांधी की जमानत याचिका के सिलसिले में सूरत गए थे। इसके बाद वो प्रभारी महासचिव वेणुगोपाल के साथ ही दिल्ली पहुंचे, और उनके निवास गए। इसके बाद प्रदेश प्रभारी शैलजा भी वहां पहुंचीं।
दिल्ली में छत्तीसगढ़ के इन नेताओं का जमावड़ा
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी शैलजा के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं। वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी दिल्ली रवाना हो चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम आज मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे। मंत्री डॉ. शिव डहरिया भी दिल्ली में हैं