छत्तीसगढ़बस्तर संभाग

कांकेर – विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शिवी द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित

विनोद साहू । महिला मानवाधिकार पर बस्तर संभाग में हस्तक्षेपरत शिवि डेवलपमेंट सोसाइटी ने तंबाखू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता प्रसार के उद्देश्य से तंबाकू नही मैराथन का आयोजन किया गया! जिसमें 80 युवक युवतियों ने भाग लिया। मैराथन दौड़ लाइवलीहुड कॉलेज से नादनमरा पेट्रोल पंप निकली। युवकों में प्रथम नरेंद्र यादव एवं युवतियों में ममता प्रथम स्थान पर रही।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023 का संदर्भ ” हमे भोजन चाहिए तंबाखू नही” है। इस हेतु आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन लाइवलीहुड कालेज प्रांगण में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र मे पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसिन खान, वालेंट्री हेल्थ एसोसिएशन आफ इंडिया के राज्य प्रतिनिधिद्वय अवधेश एवं सुष्मिता श्रीवास्तव, एम ट्रस्ट के राज्य प्रतिनिधि आनंद शुक्ला, शिवि डेवलपमेंट सोसाइटी की कार्यक्रम अधिकारी सफ़ीना शेख व सहायक प्रोग्रामर भामिनी साहू, सहित जिले में कार्यरत 10 स्वेच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिशुपाल शोरी ने प्रतिभागियों को तंबाखू निषेध हेतु कठोर कानूनों की विधानसभा में बात उठाने के लिए आशवस्त किया, उन्होंने इस गंभीर विषय पर कार्यशाला आयोजित करने हेतु आयोजको का आभार व्यक्त किया। पुलिस अधिकारी मोहसिन खान ने तंबाकू निषेध कानूनों के क्रियान्वयन में आने वाली दिक्कतों को गिनाते हुए कहा कि सिर्फ कानून ही सामाजिक दृष्टिकोण नही बनते इसके लिए जागरूकता की आवश्यक है। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अधिकारी मुकेश जैन ने जिले में तंबाकू जनित रोगों की दशा और दिशा पर प्रकाश डाला और आंकड़ों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। वालेन्ट्री हेल्थ एसोसिएशन इंडिया के राज्य प्रतिनिधि ने तंबाकू निषेध की दिशा में निरंतर जागरूकता प्रसार हेतु संस्था प्रतिबद्धता को दोहराया। एम ट्रस्ट के आनंद शुक्ला ने प्रतिभागियों को तंबाखू छोड़ने की विधा को रोचक तरीके से बताया।

शिवि डेवलपमेंट सोसाइटी के द्वारा प्रतिभागियों को तंबाखू उत्पादों का सेवन न करने की शपथ दिलाई गई।

ज्ञात हो कि पूरी दुनिया में 8,70,500 एकड़ जमीन तंबाखू पर खेती होती है। और प्रति वर्ष पूरी दुनिया में तंबाकू की खेती हेतु 2 लाख हेक्टेयर भूमि के जंगल उजाड़ दिए जाते है, इसके मद्दे नजर विश्व स्वस्थ संगठन ने इस वर्ष तंबाकू नही भोजन चाहिए का संदर्भ रखा।

पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति 3 समूहों द्वारा दी गई, जिसने कार्यक्रम को रोचक बनाया। अतिथियों द्वारा मैराथन दौड़ में प्रथम द्वितीय स्थान पर आए प्रतिभागियों को प्रशस्ति चिन्ह प्रदान किए गए।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है